Lok Sabha में मस्जिद… मस्जिद कर रहे थे अखिलेश, तभी खड़ा हुआ महाकाल का भक्त
लोकसभा में संभल हिंसा का मुद्दा मंगलवार को गरमाया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से इस मुद्दे को उठाया, जिसमें उन्होंने कन्नौज हिंसा को सुनियोजित बताया और कहा कि यह भाईचारे पर हमला है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे देश में खुदाई की चर्चा कर रहे हैं, जो देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाएगी। इस दौरान, गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव को बोलने से रोका, जिसके जवाब में अखिलेश ने उन पर निशाना साधा और सवाल किया कि उनकी यात्रा अब तक क्यों रुकी है।