MP में 11 मुसलमानों के घरों को बुल्डोजर ने मिट्टी में मिलाया तो बौखलाए Owaisi ने ये क्या कह दिया
कुछ ही दिनों पहले जहां यूपी के अकबरपुर इलाके में दहाड़े बाबा के बुल्डोजर ने मुस्लिमों की अवैध बस्ती को जमींदोंज कर दिया।तो वहीं अब मोहन यादव के मध्य प्रदेश में भी खूब दहाड़ रहा है बाबा का बुल्डोजर ।जिसने देखते ही देखते कई मुसलमानों के घरों को ऐसा मिट्टी में मिलाया कि सैकड़ों किलोमीटर दूर हैदराबाद में बैठे असदुद्दीन ओवैसी बुरी तरह से बौखला गये।
Yogi Adityanath : साल 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभालने वाले Yogi Adityanath ने गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन की जो शुरुआत की थी ।उसका असर अब कई बीजेपी शासित राज्यों में दिखाई देने लगा है । तभी तो कुछ ही दिनों पहले जहां यूपी के अकबरपुर इलाके में दहाड़े बाबा के बुल्डोजर ने मुस्लिमों की अवैध बस्ती को जमींदोंज कर दिया। तो वहीं अब मोहन यादव के मध्य प्रदेश में भी खूब दहाड़ रहा है बाबा का बुल्डोजर। जिसने देखते ही देखते कई मुसलमानों के घरों को ऐसा मिट्टी में मिलाया कि सैकड़ों किलोमीटर दूर हैदराबाद में बैठे असदुद्दीन ओवैसी बुरी तरह से बौखला गये ।
दरअसल मध्य प्रदेश के जिला मंडला में कई दिनों से गौ तस्करी का धंधा चल रहा था। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने नैनपुर थाना इलाके में आने वाले भैंसवाही गांव में धावा बोल दिया।और ग्यारह आरोपियों में से एक को दबोच लिया। जबकि बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ सौ गोवंश बरामद किये। जिनमें से 85 गोवंश को सरकारी पशुशाला में भेज दिया गया। जबकि 11 गोवंश के अवशेष भी बरामद किये गये। इस मामले में मंडला के एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि खबर मिली थी कि नैनपुर के भैसवाही इलाके में वध के लिए बड़ी संख्या में गायों को लाया गया है । एक दल वहां पहुंचा और हमें आरोपियों के ठिकाने के पीछे बंधी 150 गायें मिलीं। इतना ही नहीं सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गाय का मांस बरामद किया गया। हमें जानवरों की चर्बी, खाल और हड्डियां भी मिलीं, जिन्हें एक कमरे में रखा गया था।
गोवंशों की तस्करी करने वाले आरोपी तो मौके से भाग निकले। लेकिन सीएम मोहन यादव के सरकारी बुल्डोजर के तांडव से नहीं बच पाए। जिस तरह से यूपी में योगी सरकार माफियाओं के अवैध आशियाने को बुल्डोजर से रौंद डालती है ।उसी अंदाज में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के राज में भी गौ तस्करों के घर बुल्डोजर भेज कर सबक सिखाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में गौ तस्करी करने वाले मुस्लिमों को पुलिस ने योगी स्टाइल में सबक सिखाया तो। हैदराबाद में बैठे सांसद असदुद्दीन बुरी तरह बौखला गये। और इस घटना की अखिलेश राज में उत्तर प्रदेश में हुई अखलाक की हत्या से जोड़ते हुए एक ट्वीट में कहा। "2015 में अखलाक के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था, ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्जाम लगा कर उनका कत्ल कर दिया गया, जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है, मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्जाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोजर चला दिया"
गौतस्करी के आरोपियों के खिलाफ चले बुल्डोजर से बौखलाए सांसद ओवैसी ने उन नेताओं को भी नहीं बख्शा। जो चुनाव में तो मुस्लिमों से वोट मांगते हैं। लेकिन मंडला में चले बुल्डोजर पर कोई सवाल नहीं उठाते हैं। ऐसे नेताओं को लताड़ते हुए ओवैसी ने लिखा।
"ना-इंसाफी का सिलसिला थमता नहीं, चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं, कत्ल मुसलमानों के ही होते हैं, जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं? "
मध्य प्रदेश में गौतस्करों के खिलाफ चले बुल्डोजर से बौखलाए असदुद्दीन ओवैसी को। ये तो नजर आ रहा है कि जिन आरोपियों के अवैध घरों पर बुल्डोजर चला है। वो मुस्लिम हैं ।लेकिन शायद ये नजर नहीं आया कि इन्हीं आरोपियों पर गौ तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं । ये आरोपी अगर इतना ही पाक साफ होते तो मौके से फरार क्यों होते। इसका जवाब भी शायद ओवैसी को नजर नहीं आएगा। क्योंकि ओवैसी तो ठहरे नेता। उन्हें भी अपनी राजनीति चमकानी होती है। इसीलिये जब मुस्लिम आरोपियों के खिलाफ बुल्डोजर चलता है तभी उनका मुंह खुलता है। वहीं आरोपी अगर हिंदू होते हैं तो क्या कभी उनके लिए ओवैसी को आवाज उठाते हुए आपने कभी देखा है। शायद ही कभी देखा होगा ।
क्योंकि उनकी आवाज मुस्लिम आरोपियों के समर्थन में ही खुलती है ।शायद यही वजह है कि मंडला में चले बुल्डोजर पर ओवैसी बौखलाए हुए हैं। तो वहीं मध्य प्रदेश में गौ हत्या पर सजा की बात करें तो ।गाय की हत्या करने पर कम से कम एक साल और ज्यादा से ज्यादा सात साल सजा हो सकती है। जबकि पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान भी है ।इतने सख्त कानून होने के बावजूद मध्य प्रदेश में गौ तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है ।शायद यही वजह है कि सजा और जुर्माने के साथ साथ सीएम मोहन यादव की सरकार अब आरोपियों के अवैध आशियानों पर भी बुल्डोजर चलवा रही है ।