Advertisement

Ayodhya में रेप पीडि़ता से रात में मिलने पहुंचे सांसद अवधेश, लोगों ने किया जोरदार विरोध!

अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के एक दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार से मिलने सपा सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे। घटना में केस दर्ज होने के तीसरे दिन शनिवार की रात वो यहां पहुंचे।पीड़ित परिवार ने सांसद से मिलने से इंकार कर दिया। औऱ पुछने लगे की रात के अंधेरे में वो किस मकसद से यहां आए है।
Ayodhya में रेप पीडि़ता से रात में मिलने पहुंचे सांसद अवधेश, लोगों ने किया जोरदार विरोध!
शनिवार की बात है यानी कि 6 सितंबर, 2024 की। फैजाबाद से सांसद Ayodhya जिले के खंडासा थाना क्षेत्र में दलित पीड़िता से मुलाकात करने पहुंचते है। परिवार से हालचाल जानने पहुचते है। लेकिन ऐसा क्या होता है कि सपा सांसद अवधेश प्रसाद को परिवारवालों के साथ साथ गांव वाले भी वहां से खदेड़ देते है। 


पहले भाजपा और कांग्रेस के नेता भी दलित पीड़िता से मिलने पहुंचे है। लेकिन उस वक्त एसी तस्वीरे नहीं आई। पर ऐसा क्या हुआ कि अवधेश को देख कर पीडि़ता, उसके परिवारवाले या गांववाले ऐसे नहीं भड़के। दरअसल अवधेश प्रसाद रात के अंधेरे में चोरों की तरह पीडि़ता से उसका हालचाल जानने पहुंचे थे। इसी पर पीड़िता के परिवार वाले भड़क उठे। और सवालों के बौछार सांसद जी पर कर डाला। परिवार का शोर सुन आसपास के लोग वहां जुट गए। जिससे माहौल गमगीन हो गया। वे सासंद से कहने लगे कि घटना के तीसरे दिन आप आ रहे हैं वह भी रात के अंधेरे में, पीछे से कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि आप तो अयोध्या के राजा हैं, तब क्यों इतनी रात को मिलने आए हैं। इधर ग्रामीणों का विरोध देख अवधेश प्रसाद को दस मीनट में ही गांव से निकलना पड़ा। 

हालांकि सपा सांसद ने ग्रामीणो से बातचीत की। मोबाइल के प्लैशलाईट और टॉर्च की लाईट में। वो मामले को संभालने की कोशिश करने लगे और कहने लगे कि हम पीड़ित के साथ खड़े हैं। सुरक्षा और मुआवजा दिलाएंगे। ग्रामीणों की ओर से कहा गया कि पीड़ित परिवार को आरोपियों के परिवार की ओर से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर सांसद ने कहा कि हम आ गए हैं, अब आप लोगों को कोई धमकी नहीं दे सकेगा। जिसने यह कांड किया है, उनके खिलाफ  कार्रवाई हो रही है। फांसी की सजा दिलाई जाएगी। गांव में बिजली न होने से अंधेरा था, लोग मोबाइल की लाइट और टार्च जलाकर सांसद की बात को सुन रहे थे ।

अयोध्या रेप केस के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है आपको। यहां एक मुस्लीम युवक ने एक दलित नाबालिग बेटी के साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। 20 दिन के बाद आरोपी पीडि़ता के घर आया और उसे और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई की। और आरोपी शहबान को मठभेड़ में पकड़ लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। इलाज चल रहा है। इधर आरोपी का दोस्त फरार है। और उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन चल रही है। मामले पर पहले भाजपा फिर कांग्रेस के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अब फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उनके रात के अंधेरे में पहुंचने पर ग्रामीणों विरोध किया. खैर जिस तरीके रात के अंधेरे में पीड़ित परिवार से मिलने अवधेश प्रसाद पहुंचे है। उसपर आपकी क्या राय है। रात के अंधेरे में अवधेश का पीडि़ता और उसके परिवार से मिलना किस ओर इशारा करता है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement