गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भड़के सांसद पप्पू यादव, कहा- 24 घंटे में खत्म कर दूंगा' !
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक़ी की हत्या ने पूरे देश को झकझोरा है। इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ली है। अब पूरे मामले में बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की प्रतिकिरया सामने आई है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लॉरेन्स बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को हिला कर दिया है। शनिवार की रात जिस तरीके से घात लगाए बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनकी हत्या कर दी। वही इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है,बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए करते हुए कहा था कि सलमान खान और दाऊद गैंग का जिक्र किया था। लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अब देश में पहली बार किसी राजनेता ने सबसे तगड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए बड़ी चुनौती दे डाली है।
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
बिश्नोई के नेटवर्क को ख़त्म कर देंगे :पप्पू यादव
दरअसल, बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा ली जाने वाली घटना की जिम्मेदारी पर बिहार के सांसद पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पप्पू यादव ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे, लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला कभी करणी सेवा के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। "बताते चले कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग जिस तरीके से एक के बाद एक बड़ीघटनाओं को अंजाम दे रहा है। उसे पर पुलिस उसके शूटरों को गिरफ्तार तो कर रही है लेकिन या पहली बार है कि किसी राजनेता ने लॉरेंस बिश्नोई पर इस तरीके की प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग खास तौर पर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से सटे इलाकों में सक्रिय है। लॉरेंस में सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया था। जब उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी। इसके बाद करणी सेवा के मुखिया की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी।
वायरल पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने क्या कहा था ?
बाबा सिद्दीक़ी हत्याकांड के बाद रविवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया जो तेजी से वायरल हो रहा है , पोस्ट में साफ़तौर पर लिखा था कि सलमान खान हम यह जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। इसी पोस्ट में आगे यह भी लिखा था कि जो सलमान खान और दाऊद गैंग की जो मदद करेगा, अपना हिसाब किताब लिखकर रखना। इसी पोस्ट में आगे लिखा था कि हमारे किसी भी भाई को कोई मरवाएगा तो हम उसकी प्रतिक्रिया जरूर देंगे हमने पहले वार नहीं किया। वही बाबा सिद्दीकी के मौत हत्या पर अफ़सोस जताने वलो को भी इस पोस्ट में कहा गया था कि " जो उसकी शराफत के पुल बांध रहे हैं, यह एक समय मेकोका एक्ट में दाऊद इब्राहिम के साथ था।बिश्नोई गैंग में इस हत्या के पीछे की वजह भी बताई इसी पोस्ट में लिखा गया कि बाबा सिद्दीकी को करने का कारण अनुष्ठापन और दाऊद को बॉलीवुड राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हालाँकि इस पोस्ट में NMF NEWS पुष्टि नहीं करती है।
बिश्नोई ने सलमान खान को भी दी है धमकी
आपको बताते चले कि लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अभी कुछ महीने पहले ही सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने आरोपियों को जब पकड़ा था तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया था। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जिस तरीके से बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी लेते हुए सलमान खान का नाम लिया है तो अब इससे यही कहा जा सकता है कि लॉरेंस बिश्नोई अब सलमान खान के अलावा या सलमान खान को धमकाने के लिए उनके करीबी लोगों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि सितंबर 2024 में कनाडा में सिंगर आप ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी इसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी। और यह घटना भी सलमान खान के साथ आप ढिल्लों ने काम किया था इसकी वजह से बिश्नोई गैंग ने की थी।
गौरतलब है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार 12 अक्टूबर की देर रात हुई थी। बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले थे ही की खेड़वादी सिग्नल के पास घात लगाए बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें सीने पर एक गोली और पेट में दो गोली लगी। घटना के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। और अब जिस तरीके से पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके पीछे यह भी बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी का जुड़ाव बिहार से है क्योंकि उनका पुश्तैनी घर बिहार के गोपालगंज जिले में है।