Advertisement

BJP की Ayodhya में हुई हार पर Mukesh Khanna का आया ऐसा बयान, मोदी हुए दंग

बीजेपी की अयोध्या में हुई हार पर खूब चर्चा हो रही है, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।वहीं अब इस मामले पर शक्तिमान बनकर सबका दिल जीत चुके मुकेश खन्ना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, देश और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर वो खुलकर अपनी राय रखते हैं, अब चुनाव के नतीजों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है।
BJP की Ayodhya में हुई हार पर Mukesh Khanna का आया ऐसा बयान, मोदी हुए दंग

लोकसभा चुनाव  2024 के नतीजों ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं, नतीजों में सबसे ज़्यादा हैरान करने वाला था,अयोध्या का परिणाम।जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाया वही अयोध्या की सीट नहीं जीत पाए।अयोध्या में बीजेपी की सीट पर लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने  करारी मात दी है।बीजेपी की अयोध्या में हुई हार पर खूब चर्चा हो रही है, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।वहीं अब इस मामले पर शक्तिमान बनकर सबका दिल जीत चुके मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, देश और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर वो खुलकर अपनी राय रखते हैं, अब चुनाव के नतीजों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है।

चुनाव के नतीजों पर मुकेश का बयान


दरअसल मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की अयोध्या में हुई  हार की वजह बताई है, साथ ही हार के बाद सीख लेने पर भी बयान दिया है। मुकेश खन्ना ने राम मंदिर की फ़ोटो फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा की -अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ साथ आस पास के नगरवासियों की ज़िंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए. करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना ज़रूरी है. फिर चाहे ये राम मंदिर हो , चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो. श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें. वहां लोग भी रहते हैं उनका भी ख़याल रखें।

अब जिस तरह से मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह बताई है। वो जानने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, लोग जमकर मुकेश खन्ना की क्लास लगा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा की - Unfollow kar rha hun...Sorry Shaktimaan.वहीं एक और यूयर ने लिखा - Ek bar aap Ayodhya jakr daakeye kitna development and roojgar da deya hai tab kuch boleye.इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Ap yeh baat aj isliye karrahe hai woh har gaye agar jeet jate toh ap na kehte.वहीं एक और यूज़र ने लिखा - तुम तो चुप ही रहो अपने एसी कमरे और स्टूडियो में बैठ कर ज्ञान मत दो l तुम्हारे जैसे लोगों को ज्ञान देने का अधिकार नहीं है l तुमको राम जी के मंदिर का निमंत्रण मिला और तुम गए नहीं बाद में बोले की अरुण गोविल को ठीक से दर्शन करने की व्यवस्था आयोजक नहीं कर पाए ऐसा मेरे साथ भी होता इसीलिए नहीं गया l तुम राम जी के मंदिर मे अपने को वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते हो अरे सुनो भगवान कि नजर में सब समान हैं l भक्त भाव से जाओ, दास भाव से जाओ उनके दरबार मे तुम और दूसरा सामान्य व्यक्ति सब समान हैं l किस बात का तुमको वीआईपी ट्रीटमेंट वहां दिया जाय l निमंत्रण मिलना तुम्हारा सौभाग्य था और तुम्हारा ना जाना तुम्हारा अभागापन था l कभी अयोध्या जी गए हो ? वहां का विकास देखा है? नहीं तुम बस अपने घर और स्टूडियो में बैठ कर ज्ञान देते हो यह नौटंकी बंद करो l

 मुकेश खन्ना का बयान लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। उन्हें अयोध्या में कोई  विकास नज़र नहीं आ रहा है, अयोध्या में बीजेपी की हार की जो वजह मुकेश खन्ना ने बताई है।उसकी वजह से ही लोगों का ग़ुस्सा उनपर फूटा पड़ा है। बता दें कि मुकेश खन्ना को अक्सर बीजेपी और मोदी का समर्थन करते ही हुए देखा गया है, लेकिन जिस तरह से अब मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार पर बयान दिया है, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है।बताते चलें की लोकसभा की 543 सीटों में से नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने 293 सीटें हासिल की है, जबकि इंडिया गठबंधन ने 232 सीटे जीती हैं।पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और 9 जून को नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे।

Advertisement
Advertisement