सीएम के आदेश पर मुलायम का हो जाता एनकाउंटर, जानिए पूरी किस्सा
यूपी में डकैत मंगेश यादव है का एनकाउंटर कर दिया, जिसके बाद अखिलेश ने कहा जाति देखकर जान ली गयी, अखिलेश यादव डकैतों में जाति देख रहे हैं, इसी तरह 1980 के दौर में अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के एनकाउंटर की नौबत आ गई थी, तब मुलायम ने वीपी सिंह सरकार पर आरोप लगाया था कि जाति देखकर एनकाउंटर किया जा रहा है, विस्तार से जानिए पूरा क़िस्सा ।