शिक्षक परिवार की हत्या, बुरी तरह ठोका गया बदमाश फिर गिड़गिड़ाने लगा
यूपी के अमेठी में एक बदमाश ने एक शिक्षक के पूरे परिवार को घर में घुसकर मारा, जिसके बाद बदमाश को पुलिस ने लंगड़ा कर दिया , पुलिस और बदमाश चन्दन वर्मा के बीच मुठभेड़ हुई , और मुठभेड़ में चन्दन पुलिसवालों को मारने की कोशिश कर रहा था, इस हाथापाई में पुलिस को गोली भी लगी है उसके बाद पुलिस ने बीच - बचाव में बदमाश के पैर में गोली मारी, और ऐसा सबक सिखाया की ,फिर गिड़गिड़ाने लगा