Advertisement

मुस्कान-साहिल की दरिंदगी: पति को बेहरमी से मारा, कटे सिर और हाथों संग सोया प्रेमी, टुकड़ों को ड्रम में छुपाया

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।शव के टुकड़े टुकड़े कर ड्रम में छुपा दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को बरामद कर लिया गया है।
मुस्कान-साहिल की दरिंदगी: पति को बेहरमी से मारा, कटे सिर और हाथों संग सोया प्रेमी, टुकड़ों को ड्रम में छुपाया

प्यार अंधा होता है.. अक्सर ये बात सुनी जाती है लेकिन हकीकत में अंधे प्यार की कहानी और तस्वीर देखने को मिली तो रुह कांप गई, क्योंकि इस कहानी में तीन किरदार हैं पहला मुस्कान रस्तोगी जिसने पति की मुस्कान को ऐसे छीना देश का दिल ही दहल गया, दूसरा मुस्कान का पति जिसकी खूबसूरत ज़िंदगी टुकड़ों में तब्दील कर दी गई और तीसरा मुस्कान का आशिक जिसके सिर आशिकी का भूत ऐसा चढ़ा कि हंसते-खेलते परिवार को उसने चाकू की नोंक से उजाड़ दिया।

मेरठ के ब्रह्मपुरी से एक ख़बर देश को बहुत तेज़ी से दहला रही है। ख़बर है कि मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने पति सौरभ की प्रेमी संग बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह बना प्रेमी साहिल शुक्ला। यहां सिर्फ़ ख़बर हत्या तक सीमित नहीं है बल्कि अपने पति की हत्या जितनी दरिंदगी से प्रेमी के साथ मिलकर इस महिला ने की और हत्या के बाद जो घिनौना कांड किया उसने खून ही खौला दिया

मुस्कान और उसके प्रेमी ने सौरभ को मारने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े किए फिर छुपाने के लिए एक ड्रम में भर दिए और सीमेंट से लेप दिया रास्ता साफ होते ही मुस्कान प्रेमी संग घूमने शिमला चली गई अब कैसे पुलिस ने सौरभ हत्याकांड का खुलासा किया चलिए विस्तार से पूरी कहानी बताते हैं।

दरअसल सौरभ राजपूत ने मेरठ के ब्रह्मपुरी में किराये पर एक मक़ान लिया था जिसमें उसकी पत्नी के साथ मासूम बेटी रहती थी सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में जॉब करता था इसलिए कभी-कभी ही उसका यहां आना होता था सौरभ बेइंतहा मुस्कान से मोहब्बत करता था ।दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी अपने परिवार से दोनों अलग रह थे लेकिन 2021 में सौरभ लंदन से आया था तो उसने पत्नी के फ़ोन में ब्वॉयफ्रेंड की चैट पकड़ ली थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ बात तलाक़ की आ गई इसी बीच सौरभ लंदन पहुँच गया लेकिन बीते महीने सौरभ पत्नी का जन्मदिन मनाने लंदन से लौटा था ।लेकिन उसे क्या मालूम था जिस पत्नी को वो सरप्राइज़ देने आया है , फिर से लव कर बैठी है और वो पत्नी ही उसकी मौत की कहानी लिख रही है 4 मार्च को इसी किराये के घर में मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी हत्या इतनी दरिंदगी से की गई पुलिस भी गुत्थी सुलझाने सुलझाते हैरान हो गई।

मुस्कान और उसके आशिक ने दरिंदगी की सारी हदें ही पार की बताया जा रहा है कि जब सौरभ गहरी नींद में सो गया तो मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को घर बुलाया दोनों ने नशा किया उसके बाद जब मौक़ा देख मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने सौरभ के हाथ पकड़े और छूटते ही मुस्कान ने सौरभ सीने पर खंजर घोप दिया। सौरभ रहम की भीख मांगते हुए झटपटाता रहा तलाक़ देने की बात करता रहा लेकिन मुस्कान और ब्वॉयफ्रेंड से सिर पर तो खून सवार था ।तबतक सौरभ पर चाकुओं से वार किया जबतक उसकी साँसें थम नहीं गई अब मुस्कान का ब्वॉयफ्रेंड अंशविश्वासी भी था तो उसने सौरभ मौत की स्क्रिप्ट में दरिंदगी भी लिखी थी ।पहला चाकू मुस्कान से ही पति के सीने में लगवाया उसकी हथेलियाँ कटवाई ,अब कत्ल के बाद लाश ठिकाने लगाने की बारी थी तो उसके लिए प्लास्टिक का बड़ा ड्रम ख़रीदा गया फिर उन दोनों ने बाथरूम में सौरभ की लाश के टुकड़े किए ,सिर धड़ से अलग किया दोनों हाथ काट दिए और उस बड़े ड्रम में भर दिए ।फिर उस ड्रम को सीमेंट का घोर डालकर भर दिया यानी वो ड्रम सौरभ की ठोस कब्र बन चुका था इसके बाद दोनों साहिल के घर जाकर आराम से सो गए और अगली सुबह साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई 14 दिन बाद पैसे ख़त्म होने पर वापस लौटी लेकिन पकड़ी तब गई जब पैसे ख़त्म होने पर उसने अपनी माँ से संपर्क किया माँ ने तुरंत सौरभ कहां है ये सवाल पूछा क्योंकि सौरभ विदेश में कमाता था तो अच्छे पैसे वाला भी था ऐसे में घरवालों को बेटी पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने सख़्ती से पूछताछ की और आख़िर में उसने माँ-बाप के आगे हत्या का राज उगल दिया हालांकि पहले उसने अपने ससुरालवालों को सौरभ की हत्या में फँसाने की कोशिश की थी लेकिन बाद में परिवार की सख़्ती से सब कुछ उगल दिया।

जब परिवारवालों के आगे मुस्कान ने मुँह खोला तो परिवार ने तुरंत उसे पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने गुत्थी सुलझाई सबसे पहले निशानदेही से ड्रम को उठाया और जब उसे काटा गया तो सौरभ की शरीर के टुकड़े सीमेंट में जमे हुए मिले जिसके बाद ना सिर्फ़ हत्या की कहानी सामने आई बल्कि अंधविश्वास का दहला देने वाला कांड भी निकला खुलासा हुआ है कि साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था उसकी मां नहीं थी लेकिन उसने अपनी मां के नाम पर स्नैप चैट पर एक अकाउंट खोल रखा था। उसे लगता था कि उसकी मुर्दा मां उससे बात करती है खुलासा ये दूसरे अकाउंट से उसकी मां बनकर मुस्कान ही उससे बातें करती थी जिसमें मुस्कान से शादी करलो मुस्कान बहुत अच्छी लड़की है ।सौरभ का वध कर दो जैसी बातें लिखी गई थी और इसी अंधविश्वास और मुस्कान के धोखे ने सौरभ की जिंदगी को तो छीना ही साथ ही साथ उसके परिवार को भी तबाह कर दिया पुलिस ने परतें खोलते हुए आगे की कार्रवाई की तो मुस्कान के ब्वॉयफ्रेंड के घर को तलाशा तो उसके घर का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई।

एक टूटे-फूटे कमरे में मुस्कान का ब्वॉयफ्रेंड रहता था जिसमें शराब की बोतलें और दीवारों पर अजीब-ओ-गरीब चित्र बने हुए मिले जिससे अंशविश्वास वाली गुत्थी भी तेजी से गहरा गई है हालांकि पुलिस आगे की जांच कर रही है लेकिन इस कहानी से हर किसी को दहलाकर रख दिया।


Advertisement

Related articles

Advertisement