Advertisement

एलन मस्क की मां पीएम मोदी की फैन, प्रधानमंत्री के ट्वीट का दिया जवाब, हार्ट वाली इमोजी के साथ दिखाया भारत के लिए प्यार

एलन मस्क की मां, मेय मस्क की एक ट्वीट खूब चर्चा हो रही है. यह ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के जवाब में है. इस ट्वीट से उनका भारत प्रेम सभी के सामने आ गया.

Author
20 Apr 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:42 AM )
एलन मस्क की मां पीएम मोदी की फैन, प्रधानमंत्री के ट्वीट का दिया जवाब, हार्ट वाली इमोजी के साथ दिखाया भारत के लिए प्यार

एलन मस्क की मां, मेय मस्क इस वक़्त चर्चाओं में है, उन्होंने अपने एक पोस्ट से दुनियाभर और ख़ासकर भारत में हलचल मचा दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है, क्योंकि इस पोस्ट में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब दिया है. अपने इस ट्वीट में मेय मस्क ने कुछ लिखा नहीं है बल्कि उन्होंने दो इमोजी को यूज किया. रिपोर्ट्स की माने तो इन दो इमोजी से वह भारत के प्रति अपना प्यार और आभार जता रहीं थी. 

मेय मस्क ने किस पोस्ट पर दिया जवाब

दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क से मुलाक़ात की थी. इसके बाद एक ट्वीट में पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की बहुत संभावना बताई थी. पीएम मोदी ने लिखा कि ‘एलन मस्क से बात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें वाशिंगटन डीसी में इस साल हुई हमारी मुलाकात के दौरान शामिल विषय भी शामिल थे.’ उन्होंने आगे लिखा, 'हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की.’ यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब एलन मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्टारलिंक ने भारतीय बाजार में रुचि दिखाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला देश में फैक्ट्री बनाने के बारे में भारतीय अधिकारियों से बातचीत कर रही है.


एलन मस्क ने पीएम मोदी से बात करने को सम्मान की बात कही, उन्होंने आगे कहा कि वो इसी साल भारत आने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा ‘प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मानजनक था. मैं इस साल के आखिर में भारत दौरे के लिए उत्साहित हूं.’

मेय पहले भी कर चुकीं हैं ट्वीट

इस ट्वीट के ज़रिए मेय मस्क ने भारत के प्रति अपना प्रेम दिखाया. उन्होंने एक स्माइली और तिरंगे की इमोजी पोस्ट की. बताने वाली बात ये है कि ये पहली बार नहीं है जब मेय मस्क ने ट्वीट किया हो. वो पहले भी पीएम मोदी और और उनके बेटे से जुड़े कई अन्य ट्वीट्स को रीशेयर कर चुकी हैं. इससे पहले, उन्होंने एलन मस्क की पीएम मोदी के साथ अमेरिका में हुई मुलाकात के बारे में पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पीएम मोदी ने उनके पोते-पोतियों के साथ की गई मुलाकात भी शामिल है. बता दें कि फ़रवरी में पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मसक से मुलाकात की थी. 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में मोदी की बैठक में मस्क के साथ उनके तीन बच्चे भी मौजूद थे.


मॉडलिंग करती हैं मेय मस्क

मेय मस्क 70 साल की हैं और वह पेशे से एक मॉडल हैं. 70 साल की उम्र में भी मेय मस्क काफी खूबसूरत है. वह मोटिवेशनल स्पीकर भी है, और देश-विदेश के कई कार्यक्रमों में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर लेक्चर भी देती हैं. मेय ने 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. फैशन इंडस्ट्री में मेय की काफी डिमांड है. मेय मस्क का उनके पति और एलन मस्क के पिता एरोल के साथ तलाक हो चुका है. 

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें