’हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी’ योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान
यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि होली में जिसको रंग से बचना है वह त्रिपाल का हिजाब पहने जैसे मुस्लिम महिलाएँ पहनती हैं वैसे पुरुष भी पहने ताकी उनकी टोपी और शरीर रंग से बचा रहे