Advertisement

Yogi पर मुस्लिम की भविष्यवाणी ! ‘मोदी-शाह कुछ नहीं कर पाएंगे’

सीएम योगी को लेकर एक मुस्लिम ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। वो जल्द पीएम बनेंगे, मोदी-शाह कुछ नहीं कर पाएंगे।
Yogi पर मुस्लिम की भविष्यवाणी ! ‘मोदी-शाह कुछ नहीं कर पाएंगे’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। कभी उन्हें यूपी से हटाए जाने की ख़बर आती है तो कभी उनके आने वाले समय में पीएम बनने की ख़बरें आती हैं। कभी अमित शाह से तनातनी, तो कभी यूपी में पूरी तरह से साइडलाइन किए जाने की ख़बरें। यूपी की राजनीति में इस वक़्त सबसे हॉट टॉपिक सीएम योगी ही बने हुए हैं। तो ऐसे में एक ख़बर हमने आप तक पहुंचाई जिसमें बताया कि कैसे 2014 में ही मोदी ने ये फ़ैसला कर लिया था कि यूपी का सीएम योगी को ही बनाना है फिर अमित शाह को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी।

योगी पर मुस्लिम की भविष्यवाणी

एक पत्रकार ने खुलासा किया और कहा कि उस वक़्त योगी को लेकर मोदी ने अपना एक फैसला तक पलट दिया था। दरअसल भारत के एक डेलीगेशन को विदेश जाना था जिसका नेतृत्व योगी को करना था, लेकिन आख़िरी वक़्त पर पीएम ने उनका नाम लिस्ट से काट दिया था।

इसकी जानकारी जब सुष्मा स्वराज को हुई तो उन्होंने इसका कारण जाना, जवाब मिला कि योगी को बड़ी ज़िम्मेदारी दी जाने वाली है, हालांकि उन्हें यूपी का सीएम बनाया जाएगा ये जानकारी किसी से साझा नहीं की थी। यही ख़बर हमने आपको दिखाई तो ख़बर के लास्ट में आपकी प्रतिक्रिया भी जाननी चाही। आपमें से बहुत सारे यूज़र्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी भी, लेकिन इसी बीच एक मुस्लिम शख़्स ने योगी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली।

इश्तियाक अहमद नाम के यूज़र ने लिखा- मुस्लिम हूं सच कहूं मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कर पाएंगे योगी बाबा का। योगी बाबा बहुत तेज़ी से पीएम की कुर्सी की तरफ जा रहे हैं। इस यूज़र के बाद एक दीप्ती नाम की यूज़र ने लिखा- हम तो दिल से चाहते हैं मोदी अगर पीएम पद छोड़ता है तो उसकी जगह पर योगी को ही बैठना चाहिए ना कि अमित शाह को हमें लगता है भारत की बहुत आयत जनता भी चाहती है योगी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना। 

एक और यूज़र ने लिखा- देश के योगी आदित्यनाथ जी काबिल है बाकी सब कुछ ठीक नहीं है इससे भाजपा सरकार का नाम रहेगा..तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- हम सब सनातनी हैं, हम सबको एक संग चलना है और वह हिंदू की बात करेगा उसे ही बनाना है और दूसरी बात कोई भी बने हिंदुत्व का भला होना चाहिए बस और हमें समझना चाहिए एक हिंदुओं के लिए हिंदू देश भी होना जरूरी है आबादी हमारी काम हो रही है और लोगों की बढ़ रही है आप खुद समझ जाओ समझदार को इशारा काफी

योगी की फ़ैन फॉलोविंग तो ज़बरदस्त है लेकिन ख़बरें हैं कि बीजेपी आलाकमान उनको साइडलाइन करने की फिराक में हैं। हालांकि बीजेपी के लिए किसी भी क़ीमत पर ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि योगी RSS की पसंद है, और RSS की पसंद को दरकिनार कर मोदी शाह अपनी चाल चल पाए ये आसान नहीं। 

Advertisement
Advertisement