'मुस्लिम केवल अपने क़ौम का भविष्य देखते हैं’, सुधांशु त्रिवेदी की बात कट्टरपंथियों को चुभ जाएगी !
मुस्लिम समाज की तारीफ करनी चाहिए, जिस तरह से उन्होंने वोटिंग की, उन्होंने दिखाया कि जिस तरह से घर मिला, आयुष्मान कार्ड मिला, शौचालय मिला, किसान सम्मान निधि मिली, उसका कोई फर्क उनपर नहीं पड़ा, क्योंकि उन्होंने बता दिया कि मुझे कुछ हजार का फायदा नहीं देखना अपनी कौम का फायदा देखना है, दूसरी तरफ हिंदू समाज में ये बताया गया तुम कुछ हजार का फायदा देखो कौम का भविष्य जाता है चला जाए, खटाखट फायदा देखो बाद में भले कट जाओ, सुधांशु त्रिवेदी ने क्यों बोली ये बात, विस्तार से सुनिए