आतंकी Hassan Nasrallah के लिए जुलूस निकाल रहे थे मुसलमान, Police ने की बड़ी कार्रवाई !
Israel ने Lebnan के आतंकी संगठन हसन नसरल्लाह को मार गिराया तो यूपी के अमेठी में मुसलमान सड़कों पर उतर कर मातम मनाने लगे जिस पर योगी सरकार ने की तगड़ी कार्रवाई !
लेबनान के जिस आतंकी संगठन Hezbollah ने इजरायल का जीना हराम किया हुआ था। उस आतंकी संगठन हिजब्बुलाह की कमान संभालने वाले हसन नसरल्लाह को इजरायल ने एक झटके में मौत की नींद सुला दी। जिससे बौखलाए लेबनान। और ईरान जैसे मुस्लिम देशों में ही नहीं। भारत में भी कुछ मुसलमानों ने मातम मनाना शुरू कर दिया। जगह जगह आतंकी हसन नसरल्लाह के समर्थन में उसके हमदर्दों ने रैलियां निकालनी शुरू कर दी। और अब योगी के गढ़ यूपी में नसरल्लाह के हमदर्दों को ये रैलियां निकालना भारी पड़ रहा है। क्योंकि बाबा की पुलिस अब नसरल्लाह के हमदर्दों को उनके घर से निकाल कर दबोच रही है…।
आतंकी हसन नसरल्लाह मारा गया सात समंदर पार लेबनान में। और मारा भी है तो इजरायल ने।लेकिन इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन भारत में किया जा रहा है।और ये विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग कौन हैं इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
योगी के उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी सख्त होती है। ये बताने की जरूरत नहीं है। इसका ट्रेलर साल 2020 में योगी सरकार ने दिखा दिया था। जब सीएए विरोधी प्रदर्शन के नाम पर यूपी में तांडव मचाने वालों के पोस्टर चौराहे पर लगवा दिये गये थे।लेकिन इसके बावजूद लगता है अमेठी के कुछ मुसलमानों से सबक नहीं सीखा।इसीलिये लेबनान में मारे गये हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का पोस्टर लेकर उसके समर्थन में कुछ लोग बिना परमिशन के मंगलवार को अमेठी में जुलूस निकालने लगे। और अब यही जुलूस उन्हें भारी पड़ रहा है। क्योंकि अमेठी की पुलिस आतंकी नसरल्लाह के हमदर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुट गई है।
द वायर न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 11 नामजद व्यक्तियों और करीब 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 189 (2) और धारा 223 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है, पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक अधिकारियों ने 2 अक्टूबर की सुबह छापेमारी की और आठ आरोपी व्यक्तियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया, बाद में उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और जमानत दे दी गई।
आतंकी हसन नसरल्लाह के समर्थन में जुलूस निकालने वाले आरोपियों के खिलाफ अमेठी की पुलिस ने कार्रवाई की तो।ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास बुरी तरह भड़क गये। और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए योगी सरकार से मांग की है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जितने भी मामले दर्ज किये गये हैं। सरकार उसे वापस ले। अब इस मामले में योगी सरकार क्या जवाब देती है। ये तो फिलहाल वक्त बताएगा। वैसे आपको बता दें। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद इजरायल और ईरान लेबनान के बीच जंग और तेज हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत में जिस तरह से हसन नसरल्लाह के लिए मातम मनाने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने एक्शन लिया है।