‘राष्ट्रपति बनेंगे नरेंद्र मोदी’, किसने कह दी इतनी बड़ी बात ?
प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बन सकते सकते हैं, उलमा फाउंडेशन के अध्यक्ष कौकब मुजतबा ने ये बात कही है और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि, नरेंद्र मोदी 5 साल राष्ट्रपति भी रहेंगे

मार्च 2025 के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस मुख्यालय गए, 11 साल से देश की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री पहली बार आरएसएस मुख्यालय गए तो इस पर राजनीति शुरू हो गई, विरोधियों को लगने लगा कि पीएम मोदी रिटायरमेंट लेने वाले हैं, दरअसल, पीएम मोदी 17 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे, जिसके कारण विरोधी इनके रिटायरमेंट की बात कर रहें हैं और पीएम मोदी के उत्तराधिकारी तक की भी बात शुरू हो चुकी है, हालांकि विरोधियों की तरफ से उठाए जा रहें इन सवालों का जवाब बीजेपी के नेता बाकायद दे रहे और बता रहें है कि 2029 में भी आएंगे तो मोदी ही
गौरतलब है कि, 2014, 2019 के बाद 2024 जीत कर पीएम मोदी ने हैट्रिक मारी तो विपक्ष को लग गया कि उनको हर पाना फिलहाल तो मुश्किल है इसीलिए अब पीएम मोदी के रिटायरमेंट की अफवाह फैलाना शुरू कर चुके है, लेकिन विरोधियों को ये नहीं पता कि पीएम मोदी अगर वक्त आने पर हट भी गए तो भी इन विपक्षियों की मुश्किलें कम नहीं होंगी, क्योंकि पीएम मोदी का जो भी उत्तराधिकारी होगा वो उन्हीं की तरह फायरब्रांड होगा और नरेंद्र मोदी देश के राष्ट्रपति बन जाएंगे, जी बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप, प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बन सकते सकते है अब आप सोच रहे होंगे कि यह बातें कहां से आई तो आपको बता दें कि, उलमा फाउंडेशन के अध्यक्ष कौकब मुजतबा ने ये बात कही है और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि, नरेंद्र मोदी 5 साल राष्ट्रपति भी रहेंगे
मौलाना कौकब मुजतबा ने ये बयान देकर एक नई बहस राजनीतिक गलियारे में छेड़ दी है, मौलाना मुजतबा का मनाना है कि, पीएम मोदी अपना पद छोड़ भी देंगे तो उनका कद घटेगा नहीं क्योंकि वो कोहिनूर है और कोहिनूर की कीमत कम नहीं होती, जानकारी देते चलें कि, मौलाना कौकब मुजतबा वक्फ बिल पर सरकार के समर्थन में रहें और लगातार मुस्लिमों को समझाते रहे कि, ये बिल उनकी भलाई के लिए है, किसी भी नेता के बहकावे में ना आएं, ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ा दावा कार दिया और भविष्य का राष्ट्रपति बता दिया है और ये सब बातें उन्होंने nmf news के पॉडकास्ट में कही है