नसीम सोलंकी हाथ जोड़ती रही, लेकिन मेयर ने नहीं रोका बुलडोजर, बोली- बेटा निकलो यहां से
लेकिन इसी बीच सीसामऊ की विधायक नसीम सोलंकी पहुंच गईं और मेयर से अभियान रोकने की गुहार लगाने लगीं।सपा विधायक नसीम सोलंकी हाथ जोड़ती रही, मोहलत मांगती रही, लेकिन मेयर प्रमिला पांडे अपनी बात पर अडिग रहीं। वहीं, नगर निगम ने इसी बहस के बीच बजरिया स्थित बूचड़ खाने से वीआईपी रोड तक सीसामऊ नाले के ऊपर अवैध कब्जा हटा दिया। नाले के ऊपर लोगों ने अवैध कब्जा कर अपने कच्चे और पक्के मकान बना रखे थे, जिसकी वजह से नाले की स्लैब बीच-बीच में जगह-जगह कमजोर हो गई थी और वह धसने लगी थी, जिससे खतरा बढ़ रहा था। यही वजह रही कि बीजेपी नेता और कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया और किसी की बात नहीं सुनी।
वहीं, पूरे प्रदेश की बात करें तो इस वक्त योगी सरकार का अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। अवैध अतिक्रमण किसी का भी हो, हर जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा है। संभल में भी लगातार बुलडोज़र चल रहा है, जिसमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के बाहर भी अवैध अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, कई बीजेपी नेताओं के अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोज़र गरजा। यानी कोई भी हो, अगर किसी ने भी अवैध अतिक्रमण किया है, तो हर जगह बुलडोज़र चल रहा है। इसी कड़ी में कानपुर के सीसामऊ में भी बुलडोज़र दहाड़ा और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया, जिसकी वजह से मेयर प्रमिला पांडे और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच बहस भी हुई।