Hardik Pandya संग Divorce लेने पर Troll हुईं Natasa Stankovic, लोगों का फूट पड़ा गुस्सा
सोशल मीडिया पर एक ख़बर बीते कई दिनों से आग की तरह फैली हुई है, मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी बीवी नताशा का तलाक़ होने वाला है। जबसे नताशा ने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटाया है, उसके बाद से ही इनके तलाक़ की ख़बरें मीडिया के गलियारों में फैली हुई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की नताशा तलाक़ लेना चाहती हैं और तलाक़ के बदले में वो हार्दिक की संपत्ति का 70% लेने वाली हैं ।
Hardik Pandya : सोशल मीडिया पर एक ख़बर बीते कई दिनों से आग की तरह फैली हुई है, मीडिया के गलियारों में ऐसा दावा किया जा रहा है की भारतीय क्रिकेटर Hardik Pandya और उनकी बीवी Natasa Stankovic का तलाक़ होने वाला है। जबसे नताशा ने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटाया है, उसके बाद से ही इनके तलाक़ की ख़बरें मीडिया के गलियारों में फैली हुई है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है की नताशा तलाक़ लेना चाहती हैं और तलाक़ के बदले में वो हार्दिक की संपत्ति का 70% लेने वाली हैं। जबसे से सोशल मीडिया पर ये अफ़वाह वायरल हुई है की हार्दिक पांड्या को अपनी प्रोपर्टी की 70 फ़ीसदी हिस्से से हाथ धोना पड़ सकता है, और तलाक़ होने पर प्रॉपर्टी का 70 फ़ीसदी हिस्सा नताशा के पास चला जाएगा।
उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, लोग जमकर नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल कर रहे हैं, कोई नताशा को चोर बताया जा रहा है, तो कोई कह रहा है की विदेशी लड़कियों पर कोई विश्वास ना करें। लोग जमकर नताशा पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- "बहुत दुखद समाचार हार्दिक पंड्या की 70% संपत्ति नताशा स्टेनकोविक के नाम होगी, उन्होंने आज अपने तलाक की पुष्टि की "!
"मुझे नहीं लगता कि यह उचित सौदा है. 70% संपत्ति पर्याप्त है। वह कड़ी मेहनत कर रहा है"
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - "जब नताशा तलाक चाहती है तो उसे कोई संपत्ति ट्रांसफ़र नहीं की जाएगी" ।
हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ 165 करोड़ है और वह अपनी नेटवर्थ का 70% देने के लिए तैयार हैं क्योंकि अब नताशा #तलाक चाहती हैं, इस समाज ने कभी पुरुषों को न्याय नहीं दिया। वह चोर है
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - "हार्दिक पंड्या की संपत्ति का 70% हिस्सा नताशा स्टेनकोविक को मिलेगा! हार्दिक पंड्या से शादी के बाद भी नताशा स्टेनकोविक अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी से मिलती रहती हैं. विदेशी स्त्रियों पर कभी विश्वास न करें "।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "हमेशा अकेले रहने के लिए तैयार रहें ।अकेले रहना सीखो! जमाना ऐसा क्यों है "।
यहां कभी भी ।किसी भी मोड पर ।कोई भी रिश्ता धोखा दे सकता है! पुनश्च: जिसका ताजा उदाहरण नताशा द्वारा #HardikPandya की 70% संपत्ति हड़प लेना है!!
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - "किसी अच्छे स्थापित लड़के से बच्चा पैदा करो। फिर उससे शादी की और #तलाक। शून्य फंडिंग के साथ इतना बढ़िया स्टार्टअप आइडिया अफवाह: हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक ले रहे हैं,हार्दिक की संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा को मिलेगा" ।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "नताशा स्टेनकोविक को मिलेगी हार्दिक पंड्या की संपत्ति का 70%!!हार्दिक पंड्या से शादी के बाद भी नताशा स्टेनकोविक अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी से मिलती रहती हैं. विदेशी महिलाओं पर कभी भरोसा न करें "।
तो देखा आपने लोग किस कदर नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल कर रहे हैं ।बता दें कि तलाक़ की ख़बरों पर अभी तक नताशा और हार्दिक की तरफ़ से कोई बयान सामने नहीं आया है, हर कोई इनके रिएक्शन का इंतज़ार कर रहा है, जिसके बाद ही साफ़ होगा की तलाक़ की ख़बरें अफ़वाह हैं या नहीं, ।वैसे सोशल मीडिया पर ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं की सहानभूति के लिए हार्दिक और नताशा ने ख़ुद अपने तलाक़ की अफवाह फैलाई है, खैर सच क्या है ये तो हम नहीं जानते और ना ही वायरल हो रही ख़बरों की हम पुष्टि कर रहे हैं ।
वैसे सोशल मीडिया पर भी दोनों ने साथ में काफ़ी टाइम से कोई फ़ोटो नहीं पोस्ट की है ।ना ही दोनों साथ में काफ़ी दिनों से spot हुए हैं,ऐसे में अफ़वाहों का बाज़ार भी इस वजह से भी गर्माया हुआ है। वैसे हाल ही में नताशा दिशा पाटनी के दोस्त Alex के साथ जिम के बाहस spot हुई थी ।इस दौरान मीडिया ने उनसे डिवोर्स के रूमर्स पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने thankyou so much बोलकर बात टाल दी ।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की हार्दिक और नताशा कब तक इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हैं,