Shivam Dubey की पत्नी Anjum Khan को अब कोर्ट में घसीटेंगीं Nazia Ilahi Khan !
देश के दिग्गज क्रिकेटर शिवम दुबे ने जबसे अंजुम खान से शादी की है। उनकी मुसीबत है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। साल 2021 में शिवम दुबे को एक मुस्लिम महिला से शादी करने की वजह से ट्रोल किया गया तो वहीं अब उनकी पत्नी अंजुम खान की धमकी की वजह से शिवम दुबे की खूब फजीहत हो रही हैक्योंकि ये धमकी उन्होंने किसी और को नहीं बीजेपी की महिला नेता नाजिया इलाही खान को दी है। जिन्हें सरेआम धमकी देते हुए यहां तक कह दिया अब खबर लेने का वक्त आ गया है।
दरअसल शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर कुछ ही दिनों पहले एक स्टोरी लगाई थी। जिसमें बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तेज तर्रार महिला नेता नाजिया इलाही खान को धमकी देते हुए लिखा था। नबी के शान पर गुस्ताखी होने पर आपको गुस्सा नहीं आता तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपका ईमान जिंदा है तो रिपोर्ट करके मेरे साथ लिखिए, #ARRESTNAZIAILAHIKHAN, सभी साथियों से गुजारिश है अब इस नाजिया इलाही खान की खबर लेने का वक्त आ गया है, मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका के बारे में बेहूदा बातें कर रही है।
शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान की इस धमकी पर बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान इस कदर भड़क गईं कि उन्होंने अंजुम खान को सीधे कोर्ट में घसीटने की धमकी दे डाली और एक बयान में कहा कि मुझे बायकॉट करने से पहले ये बताओ तुमने काफिर से शादी क्यों कि शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान की धमकी पर नाजिया इलाही खान इस कदर भड़क गई हैं कि उन्होंने शरिया अदालत से लेकर संवैधानिक अदालत तक उन्हें घसीटने की धमकी दे डाली। अपने इसी बयान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर करते हुए नाजिया इलाही खान ने लिखा आप शिवम दुबे अब तक हिंदू हैं, इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी, पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट किया, वो अब उसको साबित करना होगा, नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी।
बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान का ये बयान बता रहा है कि उन्होंने मानहानि का नोटिस भेज कर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान को शरिया अदालत से लेकर देश की अदालतों तक घसीटने का पूरा प्लान बना लिया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी तो डिलीट कर दी लेकिन देश के दिग्गज क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी होने के बावजूद अंजुम खान ने जिस तरह से भड़काऊ पोस्ट किया और देश के मुसलमानों को नाजिया इलाही खान के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हुए बयान दिया है कि अब इस नाजिया इलाही खान की खबर लेने का वक्त आ गया है।