फडणवीस की ताजपोशी में विपक्ष को अपनी ताक़त दिखाएगा NDA, जानिए कौन-कौन होगा इस सामरोह में ख़ास मेहमान
महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति की बड़ी जीत के बाद सरकार गठन का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। सूबे की राजधानी मुंबई के आज़ाद मैदान में शाम 5:30 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को ख़ास बनाने के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस समारोह में उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे भी शपथ ले सकते है। महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
बेहद ख़ास है शपथ ग्रहण समारोह का इंविटेशन कार्ड
महाराष्ट्र के लिए गुरुवार का आज का दिन बेहद ख़ास है क्योंकि विधानसभा चुनाव में महायुति के पक्ष में सकारात्मक नतीजे सामने आने के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाम पर चले मंथन के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हुई है। बीते दिनों दिल्ली में जब केंद्रीय गृहमंत्री के आवास पर महायुति के शामिल शीर्ष नेताओं के मुलाक़ात हुई थी तब यह फ़ाइनल हुआ था की राज्य का नया मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा। उस वक़्त से ही देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे चल रहा था। बीजेपी ने बाद में मुख्यमंत्री के नाम को फ़ाइनल करने के लिए 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल की बैठक रखी। जिसके लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पर्यवेक्षक बनाया था। इसके बाद जब बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई तो सर्वसम्मति से विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना। इसके बाद फडणवीस ने सरकार बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और सहयोगी दलों का समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद शपथ ग्रहण सामरोह की तैयारीयां तेज़ हो गई। इस समारोह को ख़ास बनाने के लिए बीजेपी में ख़ास तैयारी की है।समारोह के लिए जो इन्विटेशन कार्ड तैयार किया गया है, वो खास है। इस कार्ड में नए मुख्यमंत्री का नाम 'देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' लिखा गया है। सरिता उनकी मां और गंगाधर पिता का नाम है। विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान भी चुनावी हलफ़नामे में फडणवीस ने 'देवेंद्र गंगाधर फडणवीस' लिखा था। वही इससे पहले जब देवेंद्र फडणवीस ने जब दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब इंविटेशन कार्ड में उनकी माँ का नाम नहीं लिखा था।
जानिए कौन-कौन होगा शामिल
मुंबई के आज़ाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण सामरोह बेहद ख़ास और भव्य होने वाला है। बीजेपी नेता के मुताबिक़ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आधा दर्जन से ज़्यादा केंद्रीय मंत्री, लगभग 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचेंगे। इसके अलावा दो हज़ार से ज़्यादा VVIP मेहमानों के बैठने के लिए अलग से वय व्यवस्था की गई है। वही 40 हजार बीजेपी समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए है। मेहमानों के आगमन को देखते हुए सामरोह स्थल सहित पूरे मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंध रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,500 पुलिसकर्मी और 520 अफसरों की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की सबसे ज्यादा 230 सीट आई थी। जिसमें अकेले भारतीय जनता पार्टी के खाते में 132 सीटें थी। वही एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजीत पवार गुट की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।