नेपाल की बारिश का असर बिहार पर, कोसी नदी ने मचाई तबाही
बिहार में कोसी नदी ने अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है, पड़ोसी देश नेपाल में हो रही लगातार बारिश ने कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा दिया है, जिससे बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

Bihar Flood : नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार की कोसी नदी में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है। शुक्रवार रात से कोसी का पानी तेजी से बढ़ रहा है, और शनिवार को कोसी बराज से 6 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सुपौल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुपौल जिले में हाई अलर्ट है, और प्रशासन ने तटबंध के अंदर बसे लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हो गए हैं।
कोसी के पानी से सुपौल में बिगड़े हालात -
सुपौल में कोसी नदी ने अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को ही कोसी बराज के सभी फाटक खोले गए थे, जिससे पानी का दबाव लगातार बढ़ता गया। तटबंधों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। शनिवार देर रात तक कोसी बराज से 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका था, जो तेजी से आसपास के इलाकों में फैल रहा है। रविवार को कई जगहों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे लोगों को अपने घरों से जरूरी सामान लेकर बाहर निकलना पड़ा, और अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हो गए ।
लोगों को दी गई चेतावनी, स्कूल भी बंद -
कोसी नदी के खतरनाक रूप को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को ही लोगों को सतर्क कर दिया था। डीएम द्वारा तटबंध के अंदर स्थित स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, और लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि जो लोग तटबंध के अंदर रहते हैं, वो जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। हालांकि, इन सब के बावजूद और प्रशासन की कोशिशों के बावजूद कई लोग अपने घर छोड़ने को बिलकुल तैयार नहीं हैं। सुपौल जिले के घूरण पंचायत के वार्ड 02 निर्मली टोला के कई परिवार बाढ़ के खतरे के बावजूद लोग अपना घर नहीं छोड़ पा रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। बैरिया पंचायत के सुरतीपट्टी वार्ड नंबर 03 से भी लोग पलायन कर रहे हैं। बलवा पंचायत के लोग नाव की मदद से तटबंध किनारे जमा हो गए हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं।
प्रशासन की लगातार अपील -
बताया जा रहा है कि निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत मरौना प्रखंड के तटबंध पर स्थित खुखनाहा, अमीन टोला, सिसौनी छिट और पिपरपाती इलाके में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।प्रशासन लगातार लोगों को चेतावनी दे रही है और उनसे अपील कर रही है कि वे ऊंचे स्थानों पर चले जाएँ, ताकि आगे आने वाले मुसीबतों का सामना आसानी से कर सकें और किसी प्रकार की हानि होने से बचें।