'उत्तराखण्ड में किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', जिहादियों को सीएम दामी की कड़ी चेतावनी
पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा में आयोजित जनसभा में कहा कि देवभूमि का अपना सांस्कृतिक सनातन स्वरूप है और इसे बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यहां जगह-जगह अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यूपी से अलग होकर Uttarakhand एक अलग राज्य बना। आज इसके लगभग 24 साल हो चुके है। और इस 24 साल में शायद पहली बार कोई ऐसा व्यक्ति सत्ता पर बैठा है जो दिलेर है। देवभूमि के कल्याण के लिए समर्पित है। नाम है पुष्कर सिंह धामी, जो बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शुमार है। आज से तीन साल पहले जब पीएम मोदी ने इस राज्य की कमान सीएम धामी को सौंपी होगी, तब उन्हें ये नहीं पता था कि धामी एक ऐसे समातनी, हिंदुत्व और राजहित के लिए कार्य करने वाले इतने बड़े नेता के रूप उभरेंगे।
रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उत्तराखंड में Demography चेंज हो रही है। पहाड़ों पर रोहिंगिया मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठी का बोल बाला है। कट्टरपंथियों की तादाद इतनी बढ़ चुकी है कि ये धड़्ड़ले से पाहाड़ों की जमीन पर कब्जा कर रहें है। अवैध तरीके से जमीन कब्जा रहें है। भोली-भाली पहाड़ी लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर गलत काम करते है। कई वीडियोज भी सामेन आई है जिसमें ये थूक जिहाद करते भी कैमरे में कैप्चर हुए है। इसी बीच सीएम धामी ने कट्टरपंथियों को बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखण्ड में किसी भी प्रकार का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि सीएम धामी किच्छा के ऊधम सिंह नगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप व समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके पर कार्य कर रहे अभियंताओं व श्रमिकों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी प्रोजेक्ट को लेकर आभार व्यक्त किया। X handle पर उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। ऊधम सिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर संचालित होने से जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु सतत क्रियाशील है।
कहते है न जब नेतृत्व दमदार होता है तो विकास होता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है देवभूमि में। जो खेल से लेकर प्रर्यटन के क्षेत्र में विकास कर रहा है। रोज उत्तराखंड एक नई विकास की गाथा लिख रहा है। खैर जिस तरीके से देवभूमि में विकास हो रहा है। खैर जिस तरीके से सीएम धामी ने जिहादियों को चेतावनी दी है।