Modi-Shah नहीं, सबसे ताकतवर हैं Yogi , सुनिये यूपी के फ़िरोज़ खान को
जब NMF News की टीम यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंची और प्रदेश की जनता की राय जानी, उनसे पूछा की आपको क्या लगता है बीजेपी में सबसे ताकत नेता कौन है ?इक्का दुक्का लोगों ने मोदी का नाम लिया और बाकी सब ने एक तरफा योगी का नाम लेकर कह दिया कि बाबा ही है जो यूपी संभाल सकता है। फिर फिरोज खान ने जो कहा वो सबको सुनना चाहिए।
Yogi : अभी अभी जिस शख़्स को आपने सुना ये है यूपी का असली मुसलमान। जो जानता है कि प्रदेश में Yogi राज में किस तरह से गुंडागर्दी ख़त्म हुई है, जो जानता है प्रदेश में क़ानून व्यवस्था कितनी दुरुस्त हुई है, बाकि कट्टरपंथियों की तरह नहीं। जरा सा ज़ुबान नहीं खुली की कर दिया फ़तवा जारी। जरा सा हिजाब में से लट नहीं निकली कि कर दिया फ़तवा जारी। मंदिर मस्जिद से ऊपर उठकर अगर कोई बात कर रहा है क़ानून की, व्यवस्था की, गुंडाराज ख़त्म होने की तो वो है असली इंसान। धर्म या मज़हब बाद में है पहले अपना देश हैं।
उत्तरप्रदेश में योगी राज है और बाबा के राज में प्रदेश की जनता खुश है। हालांकि पिछले काफ़ी वक़्त से हवा बनाने की कोशिश की जा रही है कि योगी को यूपी की सत्ता से हटाया जाएगा। इन तमाम अटकलों को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उस वक़्त ख़ारिज कर दिया जब उन्होंने कहा कोई कहीं नहीं जा रहा। सीएम बदलने की चर्चा पूरी तरह से ग़लत है। 4 जून के बाद से ये पहली बार है जब बीजेपी के किसी बड़े नेता ने खुलकर योगी पर बयान दिया हो।
अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है, लेकिन इसी बीच जब NMF News की टीम यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंची और प्रदेश की जनता की राय जानी। उनसे पूछा की आपको क्या लगता है बीजेपी में सबसे ताकत नेता कौन है ? ऑप्शन में उनको मोदी योगी और शाह का नाम दिया गया। आपको जानकर ताज्जुब होगा इक्का दुक्का लोगों ने मोदी का नाम लिया और बाकी सब ने एक तरफा योगी का नाम लेकर कह दिया कि बाबा ही है जो यूपी संभाल सकता है। शाह के नाम पर तो किसी ने मुहर नहीं लगाई।
लेकिन जब बारी आई फ़िरोज़ खान की। तो सोचिए फ़िरोज़ ने क्या कहा ? फ़िरोज़ ने भी बाबा के हक़ में ही आवाज़ बुलंद कर दी। चाय की दुकान पर बैठे फ़िरोज़ खान ने साफ़ कहा बाबा के राज में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से मज़बूत है।
हालांकि फ़िरोज़ खान की बात कुछ कट्टरपंथियों के दिलो में खंजर की तरह चुभी होगी लेकिन फ़िरोज़ को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा। अपना मस्त चाय की चुस्की लेता रहा और योगी की तारीफ़ करता रहा। अब पास में बैठे उसी के साथ अब्दुल कलाम को भी सुन लीजिए।