अब PK मचाएं Bihar की राजनीति में तहलका, पटना में उड़ाएंगे विरोधियों की नींद !
बिहार ऐसा राज्य है जहा से कई बड़े-बड़े राजनीती के धुरंधर निकले है, ऐसा राज्य है जहा से जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई और इंदिरा गांधी को अपनी सत्ता तक छोड़नी पड़ी, जहा के सीएम रहे लालू यादव को चारा घोटाला की वजह से जेल तक जाना पड़ा। उसी राज्य से एक और नेता उभर रहे है, रणनीतिकार प्रशांत किशोर, जिनकी पदयात्रा ने बिहार में अलग सियासी माहौल बनाया और बड़े-बड़े नेताओं की टेंशन बढ़ाई।