हे प्रभु ये क्या हो रहा है "केजरीवाल के घर के लिए बीजेपी-आप में छिड़ी जंग" ! बिना आवंटन के पहुंचा आतिशी का सामान !
दिल्ली सीएम आवास को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से ही यह आवास चर्चाओं में हैं। जिसको लेकर बीजेपी और आप आदमी पार्टी के बीच जंग छिड़ गई है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली के सरकारी सीएम आवास के अवैध इस्तेमाल के आरोप में उसे सील कर दिया है।
जब से दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal ने अपने पद से इस्तीफा दिया और दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिला। तभी से नए सीएम से ज्यादा चर्चा केजरीवाल के घर को लेकर हो रही है। दरअसल हर किसी की नज़रे इस सरकारी सीएम आवास पर है कि आखिर इस नए घर में सीएम आतिशी कब शिफ्ट होती हैं। वहीं इस घर को लेकर आप और बीजेपी में जंग छिड़ गई है। आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 27 सालों से चुनाव नहीं जीत पाने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। आप नेता संजय सिंह ने भाजपा के इस दावे को झूठा बताया कि केजरीवाल ने आवास पर अभी भी कब्जा नहीं छोड़ा है। संजय ने यह भी कहा कि यह आवास अभी तक सीएम आतिशी को आवंटित नहीं हुआ है।
आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी के आरोपों को झूठ और निराधार बताया
आपको बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी के उस आरोप का जवाब दिया। जिसको लेकर बीजेपी आप पर आवास को कब्जा करने का आरोप लगा रही थी।
संजय सिंह ने कहा कि "बीजेपी झूठ और भ्रम फैलाने में लगी है। वह 27 साल से चुनाव हार रही है। पहले प्रयास में आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की। फिर अरविंद केजरीवाल को खत्म करो,नेताओं को तोड़ो। उसमें भी वह फेल हुए। अब जीत नहीं पर रहे। तो कह रहे हैं। सीएम आवास पर कब्जा कर लो। मुख्यमंत्री नहीं बना पर रहे हैं। तो आवास की लालसा है।
संजय सिंह ने मीडिया को एक सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा कि यह प्रमाण है कि केजरीवाल सीएम आवास खाली कर चुके हैं। नए मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी जी को उस आवास में जाना था। लेकिन पत्र लिखने के बाद उन्हें यह आवास अलॉट नहीं किया जा रहा है। वहीं आतिशी ने कैंप कार्यालय की शुरुआत की। लेकिन उसे भी हटा दिया गया। आतिशी का सामान वहां पहुंचा है। अब देखना है कि सामान का क्या होगा, भाजपा वाले चोरी करते हैं या गायब करते हैं।
आज पीडब्ल्यूडी ने सीएम आवास के अवैध इस्तेमाल के आरोप में सरकारी आवास को सील कर दिया है। बता दें कि यह फ्लैट दिल्ली के स्टाफ रोड पर स्थित है। बीते कई दिनों से आवास को खाली करने और इसके हैंडओवर को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी वजह से पीडब्ल्यूडी ने यह कार्रवाई की है।