Advertisement

Omar Abdullah: जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक, कहा - 'राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद भी बीजेपी नहीं जीत सकी चुनाव'

Omar Abdullah: पहलें जम्मू कश्मीर पूर्ण राज्य हुआ करता था। लेकिन अब वो केंद्र शासित क्षेत्र बन चूका है। लद्दाक वाला हिस्सा भी अब अलग हो चूका है। बदलते हालात में उमर अब्दुल्ला के सामने नयी तरह की चुनौतियां पेश आयेगी , और उनसे राजनितिक तरीके से डील करना होगा।
Omar Abdullah: जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक, कहा - 'राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद भी बीजेपी नहीं जीत सकी चुनाव'
Photo by:  Google

Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कॉग्रेस के गठबंधन तो बहुमत हासिल हुआ है।उमर अब्दुल्ला पहलें भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके है। लेकिन तब और अब की परिस्तिथि में जमीन और आसमान का फर्क है।पहलें जम्मू कश्मीर पूर्ण राज्य हुआ करता था।  लेकिन अब वो केंद्र शासित क्षेत्र बन चूका है। लद्दाक वाला हिस्सा भी अब अलग हो चूका है। बदलते हालात में उमर अब्दुल्ला के सामने नयी तरह की चुनौतियां पेश आयेगी , और उनसे राजनितिक तरीके से डील करना होगा। लेकिन हर हाल में जम्मू कश्मीर के लोग की अपेक्षाओं का ख्याल रखना होगा। वहीं इस जीत के तुरंत बाद नेशन कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार शाम को NDTV से बातचीत करते हुए कही बड़ी बातें ......

 'जम्मू कश्मीर को राज्य की जगह केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है' - उमर अब्दुल्ला 

विधानसभा चुनाव के जीत के बाद उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।  उमर अबदुल्ला को उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा -'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना वादा पूरा करने और पांच साल पहलें अनुछेद 370 को खत्म करने के बाद छीने गए राज्य के दर्जे को बहाल करने का यहां किया है'। राज्य के दर्जे के बहाली एनसी - कॉग्रेस गठबंधन का एक प्रमुख चुनाव मुद्दा था।  जम्मू कश्मीर को राज्य की जगह केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है।  

'जम्मू कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा देने का दावा दिया था' - उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने NDTV से आगे कहते हुए कहा है की - 'प्रधानमंती एक सामान्य व्यक्ति है ,उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा देने का दावा दिया था , और मुझे उम्मीद है की इस पर खरे उतरेंगे'। वहीं अब्दुल्ला ने इस बात को खारिज किया है की राज्य का दर्जा देने में देरी हो सकती है , क्योकि बीजेपी को उम्मीद थी की प्रधानमंत्री की और से राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद वह ये चुनांव जीत जाएगी , लेकिन वह नहीं जीत सकी। 

'हम उन्हें यही 'माननीय' प्रधानमंत्री नहीं कहते है'- उमर अब्दुल्ला 

अब्दुल्ला ने कहा है की - बीजेपी ने कभी ये भी नहीं कहा है की पहलें हमारी सरकार बनेगी फिर जाकर राज्य को दर्जा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने ऐसा कभी नहीं कहा  , लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों ने ये बात जरूर कह दी है अब मुझे उम्मीद है की प्रधानमंत्री अब उम्मीद है की अब उदारता दिखाएंगे , और जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट  का भी हावला दिया। उमर अब्दुल्ला ने कहा है की - 'हम उन्हें यही 'माननीय' प्रधानमंत्री नहीं कहते है'।  उन्होंने ये भी कहा है की चुनाव परिणाम आर्टिकल 370 को खत्म करने के फैसले को खारिज करने वाला है। 

वहीं आपको बता दें ,पिछले साल दिसंबर में अदालत ने चुनाव आयोग से यह चुनाव करने के लिए 30 सितंबर की सीमा तय करते हुए कहा है की जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इस साल जून में पीएम मोदी ने लगातार तीसरे कार्यलय के लिए शपत लेने के कुछ दिनों बाद कहा था की वह दिन दूर नहीं है , जब जम्मू कश्मीर राज्य के रूप में अपना भविष्य खुद तय करेंगे। 

Advertisement

Related articles

Advertisement