Advertisement

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला, INDIA गठबंधन ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य को पहला मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के तौर पर मिल गया है। बुधवार को उमर अब्दुल्ला ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। इस मौक़े पर INDIA ब्लाक ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला, INDIA गठबंधन ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला और उनके पांच नेताओं को मंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि उनका कोई भी विधायक आज कैबिनेट की शपथ नहीं लगा। 


इंडिया गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

दरअसल, जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुआ विधानसभा का चुनाव बेहद खास था, क्योंकि अनुच्छेद 370 के समाप्त होने और जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव था। इस चुनाव में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 साल में जम्मू कश्मीर में बदली हुई फिजा का हवाला देते हुए राज्य की सत्ता में काबिज होने का दावा कर रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बीजेपी की नीतियों को चुनौती देते हुए चुनावी मैदान में उतरी और प्रचंड बहुमत के साथ इस चुनाव में जीत हासिल की। चुनाव के बाद ही नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया था कि उमर अब्दुल्ला राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। ऐसे में 16 अक्टूबर यानी बुधवार को जब उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर इंडिया गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, NCP शरद गुट की सुप्रिया सुले, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, CPI से डी राजा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे। समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुँचे सपा प्रमुख के एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "एकता ही ‘इंडिया’ है !" हालांकि आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होने नहीं पहुंच सकी। 


उमर अब्दुल्ला के साथ और किन नेताओं ने ली शपथ

नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद पहले और जम्मू कश्मीर में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह में उमर अब्दुल्ला के साथ पांच और नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। इनमें जावेद डार, सकीना इट्टू, जावेद राणा सतीश वर्मा, सुरेन्द्र चौधरी का नाम है। इसमें से सुरेन्द्र चौधरी ने राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। हालांकि शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस में साफ कर दिया था कि उनका कोई भी विधायक सरकार में शामिल नहीं होगा। कांग्रेस अब्दुल्ला सरकार को बाहर से अपना समर्थन देना जारी रखेगी। 


बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में हुए इस विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की थी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 29 विधानसभा सीट पर संतोष करना पड़ा था।वही महबूबा मुफ्ती की पीडीपी का इस बार चुनाव में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा और सिर्फ तीन सीटों पर उन्हें संतोष करना पड़ा। इसके अलावा पीपुल्स कांफ्रेंस को 1,आम आदमी को 1, सीपीएम को 1 और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी जिनमें से 4 निर्दय विधायकों ने नेशनल कांफ्रेंस को अपना समर्थन दे दिया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement