महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत देश के गणमान्यों ने दी बापू को श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती के मौक़े पर आज राजधानी दिल्ली के राजघाट पर PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली की CM आतिशी समेत कई दिग्गज नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती के मौक़े पर आज राजधानी दिल्ली के राजघाट पर PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली की CM आतिशी समेत कई दिग्गज नेताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पहुंचने से पहले PM मोदी ने देशवासियों को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए देशवासियों को ख़ास संदेश भी दिया। PM मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा "सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।" इनके अलावा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी बापू को राजघाट पहुँचकर श्रद्धांजलि दी है।
PM मोदी ने फिर से चलाया स्वच्छता अभियान
वही PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।" इतना ही नहीं PM मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर एक बार फिर से देश में स्वच्छता का संदेश दिया है। PM मोदी ने दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू लगाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वच्छता आभियान में शिरकत करने की अपील की।PM मोदी ने स्वच्छता अभियान की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि "गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से 'स्वच्छ भारत' की भावना और मजबूत होगी।"जिस तरह से PM मोदी ने एक बार फिर से स्वच्छता अभियान को सक्रिय करने के लिए झाड़ू लगाया है। सोशल मीडिया पर देश के हर वर्ग से जुड़े लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है। PM मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम में शामिल होते हुए अपने संबोधन में कहा कि जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना हैं। आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है। आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है।"
ग़ौरतलब है कि आज के इस स्वतंत्र भरात में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अविस्मरणीय योगदान है। उन्होंने ब्रिटिश सरकार के देशभर में घूमकर आज़ादी का बिगुल बजाया था, उन्होंने जिस तरह से अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी आज भी पूरा देश उसे याद करता है। बताते चले कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में जन्मे महात्मा गांधी या मोहनदास करमचंद गांधी ने अहिंसक प्रतिरोध अपनाया और अत्यंत धैर्य के साथ औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे। इसके परिणामस्वरूप भारत को 1947 में आजादी प्राप्त हुई। वही नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी पर गोलियां चलाईं थीं जिसमें उनके प्राण चले गए थे।