संसद में नेता विपक्ष Rahul Gandhi के एक इशारे पर आई मारपीट की नौबत
25 जुलाई को जब पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बोल पर सदन में बवाल मचा था। तो उस वक्त यही राहुल गांधी सांसदों को शांत कराने की बजाए बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को उकसाते हुए नजर आए। जिससे एक बार तो ऐसा लगा जैसे मारपीट की नौबत आ गई थी। आप भी देखिये संसद का वो खौफनाक नजारा।
Rahul Gandhi : दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान में संसद को संसद नहीं। लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। जहां कदम रखने से पहले देश के प्रधानमंत्री सीढ़ियों को प्रणाम करते हैं।लेकिन 25 जुलाई के दिन जब संसद की कार्यवाही चल रही थी।नए नए नेता विपक्ष बने Rahul Gandhi लोकतंत्र के उसी मंदिर की गरिमा और मर्यादा को तार तार करते नजर आए।
जब तक राहुल गांधी महज एक सांसद थे। उस वक्त तो राहुल गांधी की हरकत को नजरअंदाज कर दिया जाता था। लेकिन अब वो नेता विपक्ष हैं।और पूरा देश उनसे यही अपेक्षा करता है कि वो नेता विपक्ष के तौर पर सदन की गरिमा और मर्यादा बरकरार रखते हुए सरकार पर सवाल उठाएं। लेकिन राहुल गांधी हैं कि मानते ही नहीं।कुछ ही दिनों पहले जब संसद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे।उस वक्त यही राहुल गांधी विपक्ष के नेताओं को वेल में जाने के लिए उकसाते हुए नजर आए। जिस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी।
एक नेता विपक्ष होने के बावजूद विपक्षी सांसदों को वेल में जाने के लिए उकसाने वाले राहुल गांधी को ओम बिड़ला ने इसी तरह से कड़ी फटकार लगाई थी। लेकिन लगता है राहुल गांधी ये फटकार भूल गये। इसीलिये 25 जुलाई को जब पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बोल पर सदन में बवाल मचा था। तो उस वक्त यही राहुल गांधी सांसदों को शांत कराने की बजाए बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को उकसाते हुए नजर आए। जिससे एक बार तो ऐसा लगा जैसे मारपीट की नौबत आ गई थी।आप भी देखिये संसद का वो खौफनाक नजारा।
जब कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित भाषण पर बवाल मचा हुआ था। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने था।तब राहुल गांधी दोनों पक्ष को शांत कराने की बजाए बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को उकसाते हुए नजर आए।जिससे माहौल ऐसा बन गया कि जैसे बस मारपीट होने वाली ही है। इस बवाल की वजह से हालात यहां तक बिगड़ गये कि संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई।
जिस वक्त ये बवाल हो रहा था। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद नहीं थे। लेकिन हां।नेता विपक्ष राहुल गांधी जरूर मौजूद थे। जो इस बवाल को टालने की बजाए बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को उकसाते हुए नजर आए।
क्यों हुआ बवाल ?
दरअसल पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने जब सदन में बोलना शुरू किया तो।मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। और मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से कर दी।
कांग्रेसी सांसद चन्नी ने मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से कर दी। तो बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू गुस्से से लाल हो गये।और सीधे सोनिया गांधी का नाम ले लिया। जिससे बात इस कदर बिगड़ गई कि। कांग्रेसी सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां तक कह दिया कि बिट्टू जी आपके पिता जी शहीद हुए थे।लेकिन मैं आपको बता दूं वो उस दिन नहीं मरे थे। वो उस दिन मरे जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा। चन्नी के इतना कहते ही बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पारा हाई हो गया। और उन्होंने भी जोरदार पलटवार करते हुए जवाब दिया। मेरे दादा सरदार बेअंत सिंह जी ने कुर्बानी देश के लिए दी थी कांग्रेस के लिए नहीं और ये गोरा किसको कह रहा है है ये बताएं सोनिया गांधी कहां की हैं।
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने इटली से आईं सोनिया गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को छेड़ दिया। जिसके बाद नौबत यहां तक आ गई कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद मारपीट पर उतारू हो गये। और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें रोकने की बजाए। बीजेपी सांसद बिट्टू को उकसाते हुए नजर आए। वो तो भला हो तुरंत सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। नहीं तो संसद के इतिहास में एक और काला अध्याय जुड़ जाता। बहरहाल संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी जिस तरह से लड़ाई के लिए उकसाते हुए नजर आए।