मोदी के जाल में फंसा विपक्ष, क्या वक्फ में सिर्फ संसोधन करना है, या कुछ और प्लान है?
जगदंबिका पाल ने कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया है कि उन्होंने जो मांग उनके सामने रखी है उसको कल यानी 28 नवंबर को सदन के सामने रखा जाएगा क्योंकि इस समिति का गठन सदन ने किया है.