Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : विपक्ष का EVM मुद्दा होगा बैन, जीत तो निश्चित है

Lok Sabha Election 2024 में भाजपा की जीत निश्चित, भाजपा का कॉन्फिडेंस लेवल बता था एक बार और मोदी जी ही आएंगे ।
Lok Sabha Election 2024 : विपक्ष का EVM मुद्दा होगा बैन, जीत तो निश्चित है
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी जहां 'अबकी बार, 400 पार' का नारा देकर चुनाव मैदान में उतरी है तो वहीं कांग्रेस अब तक के चुनावी इतिहास में सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कम सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस को ज्यादा नतीजों की उम्मीद क्यों है?



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 'अबकी बार, 400 पार' का नारा दे दिया है। विपक्षी इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही कांग्रेस को क्षेत्रीय क्षत्रपों के सहारे बीजेपी का विजय रथ रोक लेने की उम्मीद है । इस चुनावी जंग में एक बात की चर्चा और हो रही है और वह है कांग्रेस का कम सीटों पर चुनाव लड़ना। वही दूसरी तरफ विपक्ष का EVM रोना बंद होने का नाम ही नही ले रहा है । लोकसभा चुनाव के 7 वे चरण मे से छटवा चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है लेकिन विपक्ष का EVM का दर खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है।  विपक्ष की हालत देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अपने रैली में कहा की।  


 "4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे।4 जून को मोदी जी, भाजपा और NDA की विजय निश्चित है। 4 जून की दोपहर को आप देख लेना, राहुल बाबा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं। और हार का ठीकरा भी खड़गे साहब पर फूटेगा"।


जैसा कि अपने देखा अमित शाह जी के साथ साथ पूरे भारतीय जनता पार्टी को इस बात की पूरी उम्मीद है की एक बार फिर मोदी जी लाल किले से शपथ ग्रहण करेंगे। और विपक्ष EVM को दोष देते हुए नजर आएगी। बस इतना ही नहीं इंडिया गठबन्धन से प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में सामने आने वाले खड़गे साहब पर हार का ठीकरा फूटने वाला है।  अब इंतजार है तो बस 4 जून का । 

Advertisement

Related articles

Advertisement