राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षियों का 'अविश्वास प्रस्ताव', सभापति ने भी बुलाई फ्लोर लीडर्स की बैठक
राष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। जिसके जवाब में सभापति ने भी फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है। विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात रवैया का आरोप लगाया है।
देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ "इंडिया गठबंधन" अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक "इंडिया" गठबंधन के नेताओं ने नो कॉन्फिडेंस लाने की बात कही है। अब तक कुल 70 सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति पर कार्यवाही के दौरान पक्षपात रवैया का आरोप लगाया है।
विपक्षी दलों ने सभापति पर लगाया बड़ा आरोप
दरअसल, आज सुबह उच्च सदन की कार्यवाही जब आरंभ हुई। तो उस दौरान जगदीप धनखड़ ने बताया कि, "सूचीबद्ध कामकाज निलंबित करने के बाद उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए विपक्षियों ने नियम 267 के तहत कुल 11 नोटिस दिए। जो उनके द्वारा खारिज कर दिए गए।" जिसको लेकर विपक्षी दल के नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "जब सभापति के द्वारा नोटिस खारिज किया जा चुका है। तो सत्ता पक्ष के लोगों का नाम पुकारे जाने और उन्हें बोलने का अवसर क्यों दिया जा रहा है। बहुत गलत हो रहा है। आप सभापति हैं। आप सदन के रक्षक हैं। कृपया आप पत्रकार मत बनिए।" वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, "बहुत देर से मैंने अपना हाथ उठाया हुआ था। जब सदन के नेता ने कुछ बात कही और मैं उससे सहमत नहीं था। इसलिए मैंने ऊंगली उठाकर आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की। लेकिन आपने मुझे मौका नहीं दिया। आपने मंत्री को बुला लिया। यह अच्छा नहीं है। सदन को नहीं चलाना अगर तय करके आए हैं। तो आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।"
सभापति जगदीप धनखड़ ने दिया विपक्षियों को जवाब
अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, "जो नेता प्रतिपक्ष है, उनको अपने ऊपर आरोप लगाने की बजाय अपनी बात रखनी चाहिए। आप हर बार कहते हैं कि मैं मंत्री का पक्ष लेता हूं। नेता सदन का पक्ष लेता हूं। यह आपके श्रीमुख से शोभा नहीं देता। आप मुद्दे पर बोलिए। मुझे आरोपित क्यों कर रहे हैं।"
बता दें कि विपक्षियों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में सभापति ने भी फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है।