क्या संभल की मस्जिदों में लगेंगे लाउडस्पीकर और गूंजेगी अजान, योगी पलट देंगे अपना ही आदेश ?
दंगाइयों की अकड़ तोड़ने के लिए पिछले कई महीनों से जिस संभल में पुलिसिया बूटों की धमक सुनाई दे रही है, उस संभल की मस्जिदों में अब एक बार फिर लाउडस्पीकर लगाए जाने की मांग उठ रही है और ये मांग कोई और नहीं, संभल की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता निदा अहमद ने की है, तो क्या बदल जाएगा योगी का आदेश ?

जिस उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सड़क पर नमाज पूरी तरह से बंद करवा दी। जिस उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतरवा दिये। उस उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की मांग हो रही है।और ये मांग किसी और जिले से नहीं।उत्तर प्रदेश के जिला संभल से उठ रही है। जी हां वही संभल जहां विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में दंगे की ऐसी आग सुलगी जिसकी तपिश से आज भी जिला संभल तप रहा है।
दंगाइयों की अकड़ तोड़ने के लिए पिछले कई महीनों से जिस संभल में पुलिसिया बूटों की धमक सुनाई दे रही है। उस संभल की मस्जिदों में अब एक बार फिर लाउडस्पीकर लगाए जाने की मांग उठ रही है। और ये मांग कोई और नहीं। संभल की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता निदा अहमद ने की है। जिन्होंने अलविदा जुमा के लिए मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की मांग की है। और अपनी इस मांग को लेकर सीधे डीएम कार्यालय पहुंच गईं।जहां उन्होंने डीएम राजेंद्र पैंसियां को लाउडस्पीकर से जुड़ा ज्ञापन भी सौंपा। और ये तर्क भी दिया कि अलविदा जुमा भी साल में एक ही बार आता है।
संभल की रहने वालीं निदा अहमद चाहती हैं 28 मार्च को यानि शुक्रवार के दिन होने वाली अलविदा जुमा की नमाज के लिए जिले की सभी मस्जिदों में महज कुछ घंटों के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाने की परमिशन दी जानी चाहिए। और इसके लिए उन्होंने संभल के सीओ अनुज चौधरी के अंदाज में तर्क भी दिया है कि होली की तरह अलविदा जुमा भी साल में एक बार आता है।और हमारा देश भी जब आजाद हुआ था वो दिन भी अलविदा जुमा का ही दिन था।
सीओ अनुज चौधरी का नाम लिये बिना ही निदा अहमद ने उन पर पलटवार भी किया।तो वहीं देश की आजादी की तारीख याद दिला कर सीएम योगी से संभल की मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने की मांग भी की। जिससे कम से कम अलविदा जुमे के दिन मुसलमानों को नमाज पढ़ाई जा सके।तो वहीं डीएम से लेकर एसडीएम तक।तमाम अधिकारियों ने भी उन्हें मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के लिए आश्वासन दे दिया है। वैसे आपको क्या लगता है।क्या संभल की बेटी निदा अहमद की गुहार योगी सरकार मानेगी।और नियम तोड़ कर महज कुछ घंटों के लिए 28 मार्च को मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत देगी।