15 मिनट मांगने वाले ओवैसी भाइयों को योगी की पुलिस ने 'ठंडा' कर दिया, Rahul भी ताकते रहे !
15 मिनट मांगने वाले ओवैसी देखें, योगी की पुलिस ने 15 मिनट में राहुल के साथ क्या किया ? दरअसल संभल जाने की ज़िद पर अड़े राहुल-गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने 15 मिनट में ही ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर से वापस लौटा दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 15 मिनट वाले ओवैसी भाई देख लें क्या कुछ हो सकता है, विस्तार से सुनिए चर्चा