Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के कराची में बीती रात हुआ बड़ा बम धमाका, 2 चीनी नागरिकों की हुई दर्दनाक मौत
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के जिन्न्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रविवार रात हुआ जबरदस्त धमाका। इस धामके में तीन तीन विदेशी नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए है।बताया जा रहा है मारे जाने वालो में दो चीनी नागरिक भी थे। यह घटना स्थानीय समयानुसार 11 बजे हुई थी। यह जिन्ना अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट सिद्ध प्रान्त में बिजली परिजनों में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिलों को निशाना बनाकर किया गया था। घटना के बाद, आंतकवादी के समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
IED का किया गया इस्तेमाल (Pakistan Bomb Blast)
सिंघ प्रान्त के ग्रह मंत्री जिया उल हसन लंजेर ने संदेह जताया की विस्फोट के लिए इम्प्रोविज़ेड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED ) का इस्तेमाल किया गया है। विस्फोट की आवाज शहर के कई इलाको तक सुनायी दी गयी थी। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिखा धुँआ का गुबार (Pakistan Bomb Blast)
धमाका इतनी तेज था की आस पास के शहर तक हिल गए थे। इसके साथ ही टीवी फुटेज में धुँआ उड़ता दिख रहा था। घटनास्थल के पास आग की बड़ी बड़ी लपेटे नजर आ रही थी। विस्फोट की आवाज उत्तरी नजीमाबाद और करीमाबाद समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गयी है। सिर्फ इतना ही इस विस्फोट से आस पास कड़ी गाड़ी में भी भयंकर आग लग गयी।वहीं आपको बता दे , लंजेर के मुताबिक विस्फोट विदेशी नागरिको के वहां के पास किया गया।
क्या बोले चीनी दूतावास ? (Pakistan Bomb Blast)
पकिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा है की - 6 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे के करीब , पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीनी कर्मचारियों को लें जा रहे एक काफिले पर जिन्ना अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हमला किया गया है। इसमें दो चीनी नागरिकों मारे गए।
वहीं एक घायल हुआ , इसके आलावा कुछ स्थानीय लोग हताहत हुए। इसके साथ ही दूतावास ने आगे कहा है - पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने एक तुरंत आपातकालीन योजना शुरू की है। पाकिस्तान सरकार से हमले की पूरी तरह से जांच करने, अपराधियों को कड़ी सजा देने और पाकिस्तान में चीनी नागरिको को सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने का अनुरोध किया गया है।