'कैंसर है पाकिस्तान', त्रिपुरा में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान।
CM योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के साथ सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में हमें धर्म जागरण के अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को मानवता का कैंसर बताया। पूरी खबर देखिए इस खास रिपोर्ट में।
यूपी के CM Yogi Adityanath, एक ऐसा सनातनी चेहरा, एक ऐसा हिंदुवादी नाम जिनके एक एक बयान से धूर विरोधी कांप उठते है। जिनके बयान के मायने राजनीतिक गतिविधियों को हवा देने के साथ साथ इसमें गर्माहट भी पैदा कर देती है। योगी आदित्यनाथ की मांग देश के अलगअलग राज्यों की जनता ही नहीं बल्कि विश्व के अलग अलग देशों में भी होती रही है। बात जब भारत की करते है तो गोरखनाथ के मठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ अपने धर्म में आस्था के कारण भी आकर्षण का केंद्र बने रहते है। त्रिपुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के साथ सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर हिंदुंत्व की हुकांर भरी। उन्होंने भरे मंच से पाकिस्तान को कैंसर बता दिया। औऱ कहा रि इलाज तो हो रहा है लेकिन ऑपरेशन जरूरी है।
बातों ही बातें में सीएम योगी ने एक बहुत बड़ी बात कह दी। उन्होंने कृष्ण के दो स्वरूपों की बात करते हुए लोगों सो उद्देश्य देने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि केवल 'मुरली' से काम नहीं चलेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन' भी आवश्यक है।
तो सुना आपने किस प्रकार योगी आदित्यनाथ ने लोगों को जागरूक किया। एक मंच से उन्होनें देश तो देश विदेश तोक को एक मैसेज देने का काम किया। खैर जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी है। वो कट्टरपंथियों को कंपा जरूर देगा।