पाकिस्तानी नेता ने Rahul Gandhi पर लुटाया 'प्यार' तो भड़के PM Modi ने Congress को उधेड़ दिया
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई। इधर पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ की। उधर पीएम मोदी ने भी कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में एक मिनट भी नहीं लगाया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हो रहा है..!
मुस्लिम लीग। मुस्लिम आरक्षण। राम मंदिर विरोधी जैसे मुद्दों पर बीजेपी जहां पहले से ही कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में लगी हुई थी कि अब बैठे बिठाए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने उसे एक और मौका दे दिया। इस बार पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ कर दी। जिससे भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई। इधर पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ की। उधर पीएम मोदी ने भी कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में एक मिनट भी नहीं लगाया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हो रहा है।
दरअसल मोदी से टक्कर लेने चली देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अब तक तो तमाम विपक्षी पार्टियों वाले इंडिया गठबंधन के साथ मिल कर ही चुनाव लड़ रही थी। लेकिन लगता है अब कांग्रेस के हाथ को पाकिस्तानी नेताओं का भी साथ मिलने लगा है। तभी तो राहुल गांधी जैसे जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। पाकिस्तान में उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। उनके भाषणों को पसंद करने वालों में भी कोई आम पाकिस्तानी नहीं। कभी इमरान सरकार में मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन जैसे नेता राहुल गांधी को की तारीफ करने में लगे हुए हैं। इसीलिये जैसे ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। खुद चौधरी फवाद हुसैन ने उनकी वीडियो को शेयर करते हुए लिख दिया। राहुल ऑन फायर।
राहुल गांधी के जिस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन ने उनकी तारीफ की है। उस एडिटेड वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं-
"बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया आपने उद्घाटन में एक गरीब व्यक्ति का चेहरा देखा ?, अंबानी दिखे, अडानी दिखे, अमिताभ बच्चन दिखे, नरेंद्र मोदी दिखे, हिंदुस्तान के सारे अरबपति दिखे, किसान दिखा, मजदूर दिखा, बेरोजगार युवा दिखा, तो फिर ? बात समझिये ये नरेंद्र मोदी जी वो तीन परसेंट के लिए काम करते हैं, ये पूरा ड्रामा जो चल रहा है आपके ध्यान को भटकाने का है, टीवी वाले मिले हुए हैं मीडिया वाले मिले हुए हैं, अडानी, अंबानी, नरेंद्र मोदी ये दस पंद्रह लोगों की टीम है और इनका काम आपसे आपका GST का जो पैसा है वो छीनने का है। "
राम मंदिर निर्माण के बाद अब तक अयोध्या में एक बार भी कदम नहीं रख सके राहुल गांधी मंदिर के नाम पर मोदी सरका को कोसने में जरूर लगे हुए हैं। और यही बात शायद पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी को पसंद आ गई। इसीलिये उन्होंने राहुल गांधी की ये वीडियो शेयर करते हुए तारीफ में लिख दिया राहुल ऑन फायर। लेकिन अब अब यही तारीफ पूरी कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई है। क्योंकि अब बीजेपी इसी मुद्दे को जोरशोर से भुना रही है। यहां तक कि दो मई को गुजरात दौरे पर गये पीएम मोदी ने खुद आणंद की एक रैली में राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि। आज जब यहां कांग्रेस मर रही है तो पाकिस्तान को रोना आ रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है।
पाकिस्तान से तारीफ पाने वाले राहुल गांधी पर सीधे मोदी ने हमला बोला तो। फिर बीजेपी नेता भला उन्हें कहां बख्शने वाले थे। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने तो एक ट्वीट में कह दिया इमरान खान कैबिनेट में सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में काम कर चुके चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी को बढ़ावा दे रहे हैं, क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है?' मुस्लिम लीग की छाप वाले घोषणापत्र से लेकर सीमा पार से जोरदार समर्थन तक, पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। पीएम मोदी को हटाने के वास्ते समर्थन मांगने के लिए मणि अय्यर पाकिस्तान गए थे! हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाक के लिए वकालत की थी, समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया, आज रिश्ता साफ है - कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ!
पाकिस्तान में बैठे पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने जैसे ही राहुल गांधी की तारीफ की। बीजेपी नेताओं ने कुछ इसी तरह से कांग्रेस को लपेटे में ले लिया। मोदी से लेकर अमित मालवीय। शहजाद पूना वाला जैसे नेताओं ने भी कांग्रेस को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो वहीं दूसरी तरफ राहुल की तारीफ को लेकर मचे बवाल के बाद पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने एक और ट्वीट किया। और इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी खुन्नस निकालते हुए कहा कि। एक मित्र ने मुझे मोदी के बारे में कुछ सकारात्मक कहने की सलाह दी है, मैं घंटों से सोच रहा हूं कि एक अतिवादी, हठधर्मी और नफरत करने वाले में क्या सकारात्मक हो सकता है, कोई ऐसा व्यक्ति जो घुस के मारने पर गर्व करता है, कोई ऐसा व्यक्ति जो आस्था के कारण लोगों की हत्या को उचित ठहराता है, कौन विध्वंसकारी है।
पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी एक तरफ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री को कोस रहा है। इसी बात से समझ सकते हैं कि एक तरफ कांग्रेस भी चाहती है मोदी सत्ता में ना आए। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी भी चाहता है मोदी सत्ता में ना आएं। क्योंकि ये बात वो अच्छी तरह से जानते हैं कि ये मोदी है। जिनकी सरकार पाकिस्तान को डोजियर नहीं भेजती। मुंहतोड़ जवाब देती है।
आतंकवादियों को घर में घुस कर मारने वाली सरकार चला रहे मोदी के इसी तेवर। और इसी अंदाज से पड़ोसी मुल्क खौफ खाता है। यही वजह है कि राहुल गांधी की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी भी चाहते हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत कर मोदी नहीं। कांग्रेस सत्ता में आए। वैसे आपको क्या लगता है। देश की जनता इस बार भी मोदी का साथ देगी या फिर कांग्रेस को सत्ता में लाएगी। अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं।