लड्डू विवाद पर पवन कल्याण का बयान, कहा : राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड का गठन किया जाए
पवन कल्याण ने एक बार फिर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तिरुपति लड्डू विवाद पर कहा है कि चुप मत रहिए, घर से निकलिए और विरोध करिए! सनातन धर्म के मानने वालों को एकजुट होकर विरोध करना पड़ेगा।अब समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद का विरोध करना चाहिए।
Pawan Kalyan एक ऐसा नाम जिसके हुंकार से तमाम विपक्षी कांप उठते है। जिनकी दहाड़ से कट्टरपंथियों की निंद उड़ जाती है। स्टेज पर अगर पवन कल्याण खड़े हो जाए तो विरोधियों को छील कर रख देते है। उन्होंने एक बार फिर हुंकार भरी है सनातनियों के लिए उन्होंने एक बार फिर आवज बुलंद की है हिंदू आस्था के लिए। दरअसल लड्डू विवाद मामले पर पवन कल्याण लगातार अपने बयानों की वजब से सुर्खियां बटोर रहें है। मामले पर विपक्षियों की सच्चाई सभी के सामने लाने की बात हो, या फिर इस पाप के लिए पश्चाताप करने की। पवन कल्याण एक सनातनी होने का अपना पूरा धर्म निभा रहें है। पंचजन्य के एक रिपोर्ट के मुताबिक पवन कल्याण वे एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने आस्था से खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठाते हुए मंदिर-मस्जिद की तुलना की और हिंदू-मुस्लिम को एक तराजू पर लाकर खड़ा कर दिया है।
पवन कल्याण ने कहा है कि चुप मत रहिए, घर से निकलिए और विरोध करिए! सनातन धर्म के मानने वालों को एकजुट होकर विरोध करना पड़ेगा। ऐसा अगर मस्जिद के साथ होता तो अब तक देश में दंगे फैल जाते।अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड का गठन किया जाए। अब समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद का विरोध करना चाहिए। पंचजन्य ने इसे लेकर एक ट्वीट किया। जिसके बाद इसपर रिएक्शन की बाढ़ आ गई। लोग पवन कल्याण की तारीफों के पुल बांधने लगे। और इस बयान का जमकर समर्थन करने लगे।
1- इस सनातनी शेर पर गर्व है।
2- पवन कल्याण जी दक्षिण भारत के सबसे प्रभावशाली नेता बनकर उभर रहे हैं जो आज सनातन ध्वज को थामें खड़े है। अगर पवन कल्याण सनातन रक्षा धर्म बोर्ड बनवाते हैं तो देश उन्हे अपना रियल लाइफ हीरो मानेगी। भाजपा की एक राज्य की सरकार और केंद्र के लिए 5 सांसद पवन कल्याण के हैं जिससे मोदी सत्ता में है। पवन कल्याण जी के साथ सभी हिंदू को खडा होना पड़ेगा
3- यह जानकर बहुत दुख हुआ कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी वही लड्डू भेजे गए। यह सनातन पर हमला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। एपी के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सभी हिंदुओं की बात कर रहे हैं। एपी में वाकई बहुत बड़ा बदलाव आया है!
4- pawan kalyan ji का बहुत बहुत धन्यवाद। अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड का गठन किया जाए।
5- रील नहीं रियल टाइम हीरो। पवन कल्याण तिरुपति प्रसाद में चर्बी और मांस तेल के इस्तेमाल से आहत होकर पवन कल्याण। 11दिन की प्रायश्चित दीक्षा (उपवास) करेंगे। चलो। कोई तो है जो राजनीति से ऊपर उठकर। धर्म की रक्षा धर्म मार्ग पर चलकर करने को तैयार है।
6- "मैं हिंदू मंदिरों को मुक्त कराने के लिए लड़ूंगा। सिर्फ़ हिंदू मंदिर ही सरकारी नियंत्रण में क्यों? कोई चर्च या मस्जिद क्यों नहीं?"-
आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री pawan kalyan पूरा देश आपके साथ खड़ा है आप सनातन हिंदू धर्म के रक्षा और संरक्षण के लिए आगे बढ़िया। राजनीति में योगी जी के बाद, आप दूसरे व्यक्ति हैं जो डंके की चोट पर सनातन हिंदू धर्म के जागरण के लिए बात कर रहे है।
बता दें कि लड्डू विवाद मामले पर देशभर में उबाल है। ये मामला काफी संवेदनशील हो चुका है। क्योंकि सिर्फ आंध्रप्रदेश ही नहीं बल्कि ये पूरे देश के हिंदुओं की आस्था का विषय है। इसपर कुछ ही दिन पहले आभिनेता कार्थी ने कमेंट किया था। दरअसल 23 सितंबर को कार्थी हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान एंकर ने कुछ मीम्स पेश किए, जिनमें से एक मीम लड्डू के बारे में था। जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी कि 'हमें अब लड्डू के बारे में बात नहीं करनी चाहिए और कहा था कि इस विषय पर हम बात नहीं करना चाहते ये सब क्या है। जिसे सुन पवन कल्याण आग बबुला हो गए थे। और अपनी नाराजगी जाहिर की थी। और कहा था कि अब किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर ऐसा कहने की हिम्मत कभी मत करना। जिसके बाद कार्थी को अपने गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत अपने X Handle पर पोस्ट कर माफी मांगी औऱ लिखा प्रिय पवन कल्याण सर, आपके प्रति गहरे सम्मान के साथ, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं। भगवान वेंकटेश्वर के एक विनम्र भक्त के रूप में मैं हमेशा हमारी परंपराओं का सम्मान करता रहा हूं। सादर।'
इससे पहले भी पवन कल्याण ने तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद पर बड़ा ऐलान किया था। वो इस पाप का पश्चाताप करने के लिए 11 दिन के उपवास पर है। जिससे उनकी सनातनी छवी को और धार मिल रहा है। खैर जिस तरीके से पवन कल्याण ने एक बार फिर सनातनी हुकांर भरी है। उससे कट्टरपंथियों की हवा निकल गई है। आप पवन कल्याण के राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड का गठन वाली मांग को किस तरह से देखते है। अपनी राय