Advertisement

PM मोदी ने ओबामा की कार के बराबर बताया अपनी मां का घर , फिर जो हुआ पूरी दुनिया देखती रह गई!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच एक दिलचस्प बातचीत का जिक्र इन दिनों खुब सुर्खियां बटोर रहा है। यह किस्सा पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान का है, जब वे ओबामा के साथ उनकी कार में बैठे थे। पूरा किस्सा काफी दिलचस्प है।
PM मोदी ने ओबामा की कार के बराबर बताया अपनी मां का घर , फिर जो हुआ पूरी दुनिया देखती रह गई!
ये एक खबर नहीं है, ये एक कहानी है। कहानी देश के सबसे बड़े नेता जिनके हाथ में देश की कमान है। हम नरेंद्र मोदी की बात कर रहें है। साल 2014 का एक दिलचस्प किस्सा हाल के दिनों में खुब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल जब मोदी आज से 10 साल पहले 2014 में प्रधानमंत्री बने थे, तब वे विदेश दौरे के तहत अमेरिका गए थे। जहां उनकी मुलाकात ओबामा के साथ हुई थी। दोनों नेता एक दूसरे से मिले उसके बाद दोनों ओबामा के कार में बैठे। बातचीत के दौरन पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन ओबामा भौचक्के रह गए। ये किस्सा विनय क्वात्रा ने शेयर किया, जो उस समय विदेश सचिव थे और फिलहाल अमेरिका में भारत के राजदूत है। 

ये वाकया तब हुआ था जब दोनों दिग्गज नेता औपचारिक तौर पर बातचीत के बाद मार्टिन लूथर किंग जूनियर मेमोरियल देखने जा रहे थे। दोनों नेता ओबामा के लिमोजीन में बैठे और सफर शुरू हुआ। दस मिनट के सफर के दौरान दोनों नेताओं के बीच घर-परिवार को लेकर बातचीत होने लगी। और ओबामा ने मोदी से उनकी मां के बारे में पूछा। जिस पर मोदी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ओबामा आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन आपकी कार का आकार मेरी मां के घर जितना ही है। क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी का ये जवाब सुन ओबामा हैरान भी हो गए थे। 

बता दें कि इस वक्त दोनों नेताओं के साथ विनय क्वात्रा भी काम में मौजूद थे। यहीं से दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध की शुरूआत हुई। कार में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को करीब से जाना। दोनों ने एक दूसरे के जीवन की कठिनाईंयो और संघर्ष के बारे में जाना। दोनों में काफी समानता भी है। क्योंकि दोनों ही कठिनईयों को पास कर अपने अपने देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे हैं। 

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला दौरा अमेरिका का था। इस यात्रा के दौरान ही ओबामा ने मोदी को 1893 के Parliament of World Religion पर एक किताब गिप्ट की थी। इस किताब में स्वामी विवेकानंद का एक लेख भी शामिल है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement