PM Modi ने Bollywood पर दिया बड़ा बयान, जानकर Film Industry होगी हैरान
एक टाइम था जब बॉलीवुड की फ़िल्में बायकॉट का शिकार हो रही थी, बॉलीवुड की हर दूसरी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हो रही थी । बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने पिछले साल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड बायकॉट कल्चर को ख़त्म करने की बात कही थी । साथ ही पीएम मोदी से इस मसले पर एक्शन लेने की गुहार भी लगाई थी । सुनील शेट्टी कती अपील काम आई और बॉलीवुड से बायकॉट ट्रेंड कदम हो गया । पिछला साल बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार साबित हुआ है। शाहरुख से लेकर सनी देओल की फ़िल्म ने 500 से लेकर 1000 करोड़ का कारोबार कर सभी को चौंका दिया था। वहीं अब हिंदी सिनेमा पर यानि बॉलीवुड पर पीएम मोदी ने तगड़ा बयान दे दिया है ।
Bollywood : एक टाइम था जब बॉलीवुड की फ़िल्में बायकॉट का शिकार हो रही थी, Bollywood की हर दूसरी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही थी ।बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने पिछले साल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड बायकॉट कल्चर को ख़त्म करने की बात कही थी । साथ ही पीएम मोदी से इस मसले पर एक्शन लेने की गुहार भी लगाई थी ।सुनील शेट्टी कती अपील काम आई और बॉलीवुड से बायकॉट ट्रेंड कदम हो गया ।पिछला साल बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार साबित हुआ है।शाहरूख से लेकर सनी देओल की फ़िल्म ने 500 से लेकर 1000 करोड़ का कारोबार कर सभी को चौंका दिया था ।वहीं अब हिंदी सिनेमा पर यानि बॉलीवुड पर पीएम मोदी ने तगड़ा बयान दे दिया है ।
देश में फ़िलहाल लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है ।पीएम मोदी इन दिनों ना सिर्फ़ जमकर रैलियां कर रहे हैं, बल्कि इंटरव्यू दे रहे हैं ।वहीं अब पीएम मोदी ने बॉलीवुड को लेकर बात की ।दरअसल हाल ही में अपने एक इंटरव्यू पीएम मोदी ने बॉलीवुड कलाकारों के साथ हुई मुलाक़ातों के बारे में बात की ।पीएम मोदी का कहना है की बॉलीवुड कलाकारों की अलग अलग विचार धारा अलग होने के बाद भी हमारी अच्छी मुलाक़ात हुई ।
एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा की - "विचारधारा अलग-अलग होने के बाद भी हमारी अच्छी मुलाकात हुई। पीएमओ में चुने जाने के बाद मैंने कई वर्कशॉप की। 2015 और 2016 के आसपास मैंने स्टार्टअप वालों और स्पोर्ट्स पर्सन के साथ वर्कशॉप की। इतना ही नहीं, मैंने सिनेमा से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग किया।मैं जानता हूं कि फिल्म जगत अपनी विचारधारा के मामले में मुझसे और हमारी पार्टी से बहुत अलग है, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनसे बात करना और उनकी समस्याओं को समझना मेरा काम है।अगर ग्लोबल मार्केट में बॉलीवुड हमारे लिए उपयोगी साबित होता है, अगर तमिल या तेलुगु फिल्में दुनिया भर में पॉपुलर हो सकती हैं, तो एक पीएम के रूप में मेरे लिए, उस पावर का फायदा उठाना महत्वपूर्ण है, जो सिनेमा हमारे देश को दे सकता है।”
बता दें कि बीते कुछ सालो में बॉलीवुड स्टार्स कई बार पीएम मोदी से मुलाक़ात कर चुके हैं, सोशल मीडिया पर कई फ़ोटोज़ भी वायरल हो रही हैं,जिसने पीएम मोदी बॉलीवुड स्टार्स के साथ नज़र आ रहे हैं, बॉलीवुड के खान्स भी पीएम मोदी के साथ सेल्फ़ी ले चुके हैं, शाहरूख और आमिर खान की पीएम मोदी के साथ सोशल मीडिया पर कई फ़ोटोज़ वायरल हो चुकी हैं ।बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स पीएम मोदी के फ़ैन भी हो चुके हैं। जी 20 समिट के दौरान शाहरूख खान ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा था की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक़्क़ी कर रहा है ।
इतना ही नहीं आमिर ख़ान भी पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात की दिल खोलकर तारीफ़ कर चुके हैं ।आमिर ने कहा था - "PM मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों के साथ कनेक्ट होते हैं और उनकी समस्याओं पर बात करते हैं, देश के लीडर होने के नाते उनका काम काबिल-ए -तारीफ है।PM मोदी ने दिखाया कि कम्युनिकेशन से लोगों को रास्ता कैसे दिखाया जा सकता है। वो लोगों को बताते हैं कि आपका नजरिया क्या है। फ्यूचर में लोगों का सपोर्ट कैसे हासिल करना है। मन की बात में ऐसे ही महत्वपूर्ण चीजों पर बात होती है। ये प्रधानमंत्री का बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम है।'
बता दें कि इस बार ब़ॉलीवुड की कुछ हस्तियाँ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। बीते कई दिनों से वो रैलिया कर रही हैं।कंगना के अलावा टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी बीजेपी की मेरठ से चुनावी में उतरे हैं। इसके अलावा हेमा मालिनी तीसरी बार बीजेपी की मथुरा सीट से चुनाव मैदान में करती हैं ।बताते चलें की 1 जून को आख़िरी चरण के मतदान होने वाले हैं, जिसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएँगे, उसके बाद साफ़ हो जाएगा की सत्ता की कुर्सी पर कौन क़ाबिज़ होगा। वैसे जिस तरह से पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स पर तगड़ा बयान दिया है ।