PM मोदी ने उस देश में देखी प्रभु श्री राम की लीला, जिस देश नहीं रहता है एक भी हिंदू !
Vijaya Dashami is a few days away and today in Lao PDR, I saw a part of the Lao Ramayana, highlighting the victory of Prabhu Shri Ram over Ravan. It is heartening to see the people here remain in touch with the Ramayan. May the blessings of Prabhu Shri Ram always remain upon us! pic.twitter.com/BskmfMYBdm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2024
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौर को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि लाओस में भारतीय सभ्यता और परंपरा से जुड़े कई चीजों का सदियों से पालन और संरक्षण किया जा रहा है। लाओस और भारत अपनी विरासत को संजोने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामायण का मंचन देखने से पहले विन्यतियाने श्री साकेत मंदिर में बौद्ध संतों के साथ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिए थे।
लाओस में कौन से धर्म की ज्यादा है आबादी
लाओस एक दक्षिण पूर्वी एशियाई देश है। यहां पर बौद्ध धर्म को मानने वाली सबसे ज्यादा आबादी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक 2023 में लाओस में 79 लाख आबादी रहती है जिसके मुताबिक साल 2015में लाओस में 64.7 प्रतिशत लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं वही 1.7 फ़ीसदी ईसाई आबादी है और 31.4% लोग वह है जिनके धर्म का कोई आधिकारिक डाटा नहीं है। वही 2.2 प्रतिशत ऐसे लोग है जो अन्य धर्म का पालन करते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 में आसियान भारत शिखर सम्मेलन में और 19 में पूर्वी एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस पहुंचे हुए हैं। वर्तमान में लाओस आसिया का अध्यक्ष है। वहीं दक्षिण पूर्व एशियाई संघ की स्थापना की अगर बात करें तो इसे 1967 में बनाया गया था जिसके अंतर्गत इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, भारत, वियतनाम, लाओस, कंबोडिया और ब्रूनेई दारस्सलाम शामिल है। इस शिखर सम्मेलन में आसियान के 10 देश और आठ साझेदारी आस्ट्रेलिया ,चीन ,भारत,जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस और अमेरिका जैसे विश्व के बड़े देश शामिल हो रहे हैं।