कट्टरपंथियों का Permanent इलाज करेंगे PM Modi !
इस समय संत समाज और मौलानाओं के बीच खुलकर जंग चल रही है | वो इसलिए क्यों की महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरि महाराज जी ने पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी |
इस्लामिक कट्टरपंथी, अगर इनकी समाज के खिलाफ या इनके धर्म के खिलाफ कोई बोल दे तो फिर ये किसी को छोड़ते नहीं | फिर ये श्राप देने लगते है | इस समय संत समाज और मौलानाओं के बीच खुलकर जंग चल रही है | वो इसलिए क्यों की महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरि महाराज जी ने पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी |
उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर सवाल खड़े किये थे, लेकिन रामगिरि महाराज के खिलाफ अब देशभर में प्रदर्शन हो रहे है सभी कट्टरपंथी मौलाना सड़कों पर उतर आए है और खुलेआम हिन्दुओं को धमकी दे रहे है, पूरे संत समाज को धमकी दे रहे है, विरोध प्रदर्शन में मौलाना जहन्नुम में जगह देने की बात कर रहे है |
हरिद्वार में धर्म संसद में मौलाना कह रहे है ‘जिसने भी पैगम्बर मोहम्मद पर ये बयान दिया है, उसने नबी की शान में गुस्ताखी की है, नबी की शान पर उंगली उठाने वाले है, मेरी माँ आईशा सिद्दिक्की की शान के अंदर उंगली उठाई है | इनका एक ठिकाना है वो जहन्नुम है | इन्हे जन्नत नसीब नहीं हो सकती | ये महाराष्ट्र में जहां भी बैठा है वो चैन से नहीं बैठेगा |’
रामगिरी महाराज के इस बयान के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे ,हर राज्य में मुस्लिम समाज प्रदर्शन कर रहा है | अलग -अलग मुस्लिम संगठन के लोग विरोध कर रहे है और कह रहे है नबी की शान में गुस्ताखी सहन नहीं करेंगे | इस विरोध के बाद हिन्दू समाज के लोग मौलानाओं को खूब सुना रहे है |
एक यूजर ने लिखा ‘ये अफगानिस्तान, बांग्लादेश ,पाकिस्तान ,या किसी इस्लामिक मुल्क की वीडियो नहीं है। ये भयावह नजारा है "देवभूमि उत्तराखंड" का |’
एक ने लिखा ‘अभी भी नहीं जागे तो देर हो जाएगी |’
कुछ यूजर मोदी जी से कार्रवाई की मांग कर रहे है | सीएम एकनाथ शिंदे भी महाराज के समर्थन में उतरते हुए बोल रहे है की कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा |