Advertisement

PM मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 84 वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी है।
PM मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 84 वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
देश की राजनीति में कई ऐसे मौक़े सामने आते है। जब सियासी दुश्मन भी एक दूसरे को ख़ास मौक़े पर बधाई देने से पीछे नहीं हटते। यही हमारे देश में लोकतंत्र की सबसे सुंदर पहल भी मानी जाती है। इसी सिलसिले को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाई है। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। इस मौक़े पर पीएम मोदी ने उन्हें बढ़ाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना भी की है। 


दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हुआ था। इस चुनाव के दौरान कई ऐसे मौक़े आए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के माध्यम से विपक्ष पर कई तीखे बयान दिए तो वही दूसरी तरफ़ शरद पवार ने भी इन बयानों का जमकर पलटवार किया था। इन सबके बावजूद जब भी नेताओं के जन्मदिन का मौक़ा होता है तो सिर्फ़ उस नेता के पार्टी के लोग, समर्थक नहीं बल्कि सियासी दुश्मन भी बधाई देकर एक-दूसरे के लिए अच्छे जीवन की कामना करते है। ऐसे में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के एक्स एकाउंट पर पोस्ट करते हुए शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा “राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शरद पवार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।” इनके अलावा शरद पवार के भतीजे और बग़ावत कर अलग बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजीत पवार ने भी एक्स पर लिखा “शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।”


बताते चले कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। पुणे जिले के बारामती में शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था। उनका पूरा नाम गोविंदराव पवार है। कैंसर की लंबी बीमारी के बावजूद भी उन्होंने राजनीति से दूरी बनाना जरूरी नहीं समझा। वो भारतीय राजनीति में सबसे अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं।इनके पिता का नाम गोविंदराव पवार और माता का नाम शारदाबाई पवार था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी के एक स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद पुणे विश्वविद्यालय के तहत बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई पूरी की थी।शरद पवार ने 1956 से सक्रिय रूप से राजनीति में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। उन्होंने गोवा मुक्ति आंदोलन में भी हिस्सा लिया। कॉलेज में उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा। इस तरह से वो युवा कांग्रेस के सदस्य बन गए।1967 में बारामती का प्रतिनिधित्व करते हुए शरद पवार महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचे। इसके बाद साल 1972 और 1978 के चुनाव में भी उनको विजय मिली। यशवंत राव चव्हाण के संरक्षण में अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले पवार लगातार नए-नए कीर्तिमान गढ़ते रहे। उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Advertisement

Related articles

Advertisement