Advertisement

PMAY- Grameen: शिवराज चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया इस दिन PM Modi इन राज्यों में करेंगे आवास योजना की क़िस्त ट्रांसफर

PMAY- Grameen: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के पूसा में एक प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान बताया की पीएम मोदी कुछ राज्यों के लाभार्थी को पीएम आवास योजना के तहत पहली क़िस्त का लाभ देंगे।
PMAY- Grameen: शिवराज चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया इस दिन PM Modi इन राज्यों में करेंगे आवास योजना की क़िस्त ट्रांसफर
Photo by:  Google

PMAY- Grameen: कृषि एवं ग्रामीण मंत्री शिवराज चौहान ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली के पूसा में एक प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान बताया की पीएम मोदी कुछ राज्यों के लाभार्थी को पीएम आवास योजना के तहत पहली क़िस्त का लाभ देंगे। उन्होंने आगे कहते हुए कहा है की रोटी, कपडा , मकान हर गरीब की बुनियादी जरूरत है। सिर्फ एक सिंगल क्लिक में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को खुद का घर मिल जाएगा। वही आपको बता दें, इस योजना के तहत बहुत से गरीब और जरुरतमंदो को खुद का घर मिल चूका है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

आज झारखण्ड में योजना के तहत पीएम मोदी देंगे क़िस्त के पैसे 

शिवराज चौहान ने प्रेस कनफेर्नेस के दौरान बताया की 15 सितंबर यानी आज झारखण्ड राज्य के लाभार्थियों को , 16 सितंबर को गुजरात के लाभर्थियो को और 17 सितंबर को ओड़िशा से अन्य अभी राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना -  ग्रामीण के लाभार्थियों की पहली क़िस्त के लिए सिग्नचर करके योजना की क़िस्त को लाभार्थियों के खाते में डालेंगे। उन्होंने आगे बताया की पीएम मोदी जमशेदपुर झांरखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यक्रम में 2  करोड़ नए घरों के आवंटन का  शुभांरभ करेंगे। वही इस कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश के लगभग 20 ,000  लाभार्थियों का स्वीकृति पत्र का वितरण कर देंगे।  वही इसके साथ ही 5 करोड़ की अधिक धनराशि सीधा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में  सिग्नल क्लिक नसे ट्रांसफर करेंगे।इसके साथ ही 46 ,000  हजार लाभार्थियों के नए निर्माण घरों का भी ग्रह प्रवेश करेंगे।

गुजरात में होगी योजना की क़िस्त इस दिन ट्रांसफर 

शिवराज चौहान ने आगे बताते हुए कहा है की पीएम मोदी 16 सितंबर को गुजरात राज्य के कार्यक्रम के दौरान 31 ,000 लाभार्थी के खाते में लगभग 9.3 करोड़ रुपये एक क्लिक में ट्रांसफर करेंगे और 35 ,000  निर्माण घरों का ग्रह प्रवेश करवाया जायेगा।  वही आपको बता दें, गुजरात राज्य में पिछले दस वर्षो में अबतक 6.50 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण हो चूका है।वही वर्तामन में पीएम मोदी ने गुजरात राज्य को 51,135  आवाज़ का लक्ष्य दिया है।  जिसके समक्ष 9.91 करोड़ो की राशि दी जा चुकी है।    

ओड़िशा में इस दिन होगा कार्यक्रम

वही ओड़िशा राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी विभिन्न राज्य के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित  करेंगे। प्रधानमंत्री 31,80 की पहली क़िस्त का डिजिटल ट्रांसफर सीधा  लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करेगी।  वही 2.6 लाख लाभार्थी अपने अपने परिवार के साथ नए घर में प्रवेश करेंगे।  वही फ्यूचर में ओड़िशा राज्य को 22,572 के आवाज़ का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए 41.32 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 

 

Advertisement

Related articles

Advertisement