PNB घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर हुई कार्रवाई
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी बेल्जियम में हुई है. बताया जा रहा है कि चोकसी इलाज के लिए बेल्जियम गया था

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी बेल्जियम में हुई है. बताया जा रहा है कि चोकसी इलाज के लिए बेल्जियम गया था. जहां बेल्जियम पुलिस ने सीबीआई की अपील पर उसे 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया है. चोकसी फिलहाल जेल में बंद है और भारत आने से बचने के लिए वो स्वास्थ का हवाला देकर बेल्जियम की अदालत में जमानत अर्जी लगाई है जिस पर सुनवाई कि जल्द तैयारी की जा रही है. चोकसी की गिरफ़्तारी के बाद भारतीय की एजेंसियां भी उसे भारत लाने के लिए तमाम क़ानूनी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है.
कैसे हुई गिरफ्तार
पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपए का लोन फ्रॉड कर देश से फरार मेहुल चोकसी को लेकर कुछ दिनों से यह जानकारी सामने आ रही थी कि वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक प्रीति के पास बेल्जियम की नागरिकता है जबकि चौकसी के पास भी बेल्जियम का 'एफ रेजिडेंसी कार्ड' है. गिरफ्तारी के बाद सूत्रों से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक चौकसी इलाज के बहाने एंटीगुआ से बेल्जियम पहुंचा था. मेहुल चौकसी जब बेल्जियम पुलिस गिरफ्तारी का विरोध कर रहा था तब पुलिस ने उसे भारत के मुंबई की एक कोर्ट द्वारा उसके खिलाफ जारी किए गए दो ओपन एंडेड गिरफ्तारी का हवाला दिया गया. इनमें से एक वारंट 23 में 2018 और दूसरा 15 जून 2021 को जारी किया गया था. बताते चले की पंजाब नेशनल बैंक से कर्म की धोखाधड़ी के मामले में चोकसी ईडी और सीबीआई का मोस्टवांटेड है.
भारत ने किया था अनुरोध
मेहुल चोकसी के बेल्जियम में होने की जानकारी सामने आने के बाद सितंबर 2024 में उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने बेल्जियम से अनुरोध किया था. उसे वक्त चोकसी के वकीलों ने उसके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए यह कहा था कि वह ब्लड कैंसर से जूझ रहा है इसलिए उसका प्रत्यर्पण नहीं किया जा सकता. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने कोर्ट मैं यह बताया था कि वह इलाज के लिए एंटीगुआ से बेल्जियम जा सकता है. बताते चलें कि पंजाब नेशनल बैंक से 13500 करोड रुपए से ज्यादा का फ्रॉड करने वाले चौकसी को मुंबई हाई कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है. मेहुल चौकसी का भतीजा निरहू मोदी भी इस मामले में आरोपी है और वह भी लंदन में प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहा है.
बताते चले कि भगोड़े चोकसी पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने साल 2018 में 1217 करोड रुपए की 41 अचल संपत्तियों को अस्थाई रूप से कुर्क किया था इन संपत्तियों में मुंबई के रिहायशी इलाके में दो फ्लैट, कोलकाता में एक मॉल, मुंबई गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन समेत देश के विभिन्न राज्यों में उसकी जमीन बंगले और ऑफिस शामिल है.