Advertisement

गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक का हुआ एनकाउंटर, 3 अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गौतस्करों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने ३ लोगों को गिरप्तार कर लिया है। इनके नाम लोकेश,उपेश और दीन मोहम्मद है जिसमें से लोकेश का कनेक्शन चंद्रशेखर आजाद और आजाद समाज पार्टी से बताया जा रहा है, क्या है पूरी खबर देखिए इस खास रिपोर्ट में।
गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक का हुआ एनकाउंटर, 3 अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी
योगी के यूपी में एक बार फिर एक चौका देने वाला मामले सामने आया है। पूरा मामला यूपी के मुजफ्परनगर का है। जहां दिन ढलते ही एक गिरोह गैरकानूनी काम को अंजाम देने के फिराक में था। गो माता की तस्करी कर मालामाल होने का सपना देख रहा था। लेकिन इस सपने पर योगी की जाबाज पुलिस ने पानी फेर दिया। दरअसल पुलिस को अपने मुकबीर की मदद से सूचना मिला की ओर एक गिरोह गैरकानूनी ढंग से गो माता की तस्करी करने का काम कर रहा है। इसी सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया और कुकड़ा रोड के पास बदमाशों की घेरा बंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाश बौखला गए और आव देखा न ताव पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जब फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान धर दबोचा। हालांकि दो अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामियाब रहें। 


पुलिस गिरप्तारी के बाद अपना कार्य कर रही थी। जांच हो रही थी, छानबीन जारी थी, इसी बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिसे देश पुलिस भी हैरान रह गई।  दरअसल गिरफ़्त में आये इन बदमाशों में से लोकेश गौतम नाम के गोतस्कर का आजाद समाज पार्टी से गहरा कनेक्शन रह चुका है। वो पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के पद पर भी काबिज था। हालांकि पार्टी ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण मार्च 2024 में ही उसे 3 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। 

गौतस्करों द्वारा मामले को अंजाम कैसे दिया जाता था, कैसे ये आवारा पशुओं को पकड़ते थे, इन्हें कहां लेकर जाते थे और क्या कुछ इनकी प्लानिंग होती थी। 

खैर उत्तर प्रदेश में योगी की पुलिस गौतस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है। और लगातार कोशिश कर रही है कि इसपर लगाम भी लगाया जाए। गो माता के साथ होने वाली क्रुरता पर सरकार और खासकर योगी आदित्यनाथ हमेशा गंभीर रहें है।

खैर जिस तरह से गौतस्करी पर रोक लगाने के लिए योगी गंभीर है औऱ उनकी पुलिस लगातार तगड़े एक्शन ले रही है ।
Advertisement
Advertisement