Advertisement

संभल पर तेज़ हुआ सियासी संग्राम, योगी की पुलिस ने राहुल गांधी के क़ाफ़िले को रोका

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने छह सांसदों के मंडल के साथ राजधानी दिल्ली से संभल में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए निकले लेकिन उनके काफिले को दिल्ली गाजियाबाद के बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लिया गया है।
संभल पर तेज़ हुआ सियासी संग्राम, योगी की पुलिस ने राहुल गांधी के क़ाफ़िले को रोका
संभल हिंसा को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने छह सांसदों के मंडल के साथ राजधानी दिल्ली से संभल में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए निकले लेकिन उनके काफिले को दिल्ली गाजियाबाद के बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लिया गया है। प्रशासन में इसके पीछे की वजह बताई है कि संभल में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों का प्रवेश पर पूरे तरीके से रोक है। इस वजह से कांग्रेस नेता को रोका जा रहा है। पुलिस द्वारा रोके जाने पर राहुल गांधी ने अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए अगर आप नहीं चाहते कि मैं अपनी गाड़ी से जाऊं तो आप अपनी गाड़ी से लेकर मुझे चली चलिए। 


पुलिस को राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संभल में हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा और पीड़ितों से मुलाकात करने का ऐलान किए जाने के बाद से ही यूपी पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोकने की पूरी तरीके से तैयारी कर ली थी। इसके लिए राजधानी दिल्ली से सेट अप के गाजीपुर बॉर्डर पर , छजारसी टोल प्लाजा, ब्रजघाट टोल प्लाजा, अमरोहा और संभाल बॉर्डर पर कड़ी नाकेबंदी की है। बावजूद इसके जब राहुल गांधी राहुल गांधी लगभग 10:30 बजे अपने आवास से संभल जाने के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता यूपी बॉर्डर पर जुटे और अबॉर्डर पर जब राहुल गांधी का काफिला पहुंचा तो काफी गहमागहमि की स्थिति देखने को मिली। कांग्रेसी कार्यकर्ता और यूपी पुलिस के बीच रस्साकसी की बात स्थिति भी बनी। वहीं राहुल गांधी को यूपी पुलिस द्वारा नोटिस भी सौंपा गया है। जिसमें उनके संभल जाने से रोकने की वजह के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि अगर मेरे साथ पार्टी नेताओं से कोई समस्या आ रही है तो आप मुझे अपनी गाड़ी से ले चलिए मैं पीड़ित परिवारों से मिलकर वापिस आ जाऊँगा। 


संवैधानिक अधिकार से नहीं रोका जा सकता : प्रियंका गांधी

गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें इस तरह से रोका नहीं जा सकता। उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए कि वो पीड़ितों से मिलने जाए। उन्होंने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले चले जाएंगे लेकिन यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है..."


वही दूसरी तरफ़ संभल में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है । इसके साथ ही संभल में 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। वही प्रशासन भी बार-बार राजनीतिक दलों के नेताओं से फ़िलहाल संभल न आने की अपील कर रहा है। ग़ौरतलब है कि संभल में कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के पहली बार किए गए सर्वे के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वे किए जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा चार लोगों की मौत हो गई थी और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके बाद से संभल पर सियासी संग्राम जारी है।
Advertisement

Related articles

Advertisement