Advertisement

दिल्ली में सियासी पारा हाई, BJP से दो बार विधायक रहे Anil Jha AAP में शामिल

बीजेपी नेता अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया। केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया। अनिल झा किराड़ी से बीजेपी के दो बार के विधायक रहे हैं। जानिए कि अनिल झा ने क्या कहा
दिल्ली में सियासी पारा हाई, BJP से दो बार विधायक रहे Anil Jha AAP में शामिल

दिल्ली में सियासी उठक पटक जोरों पर है। चुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक गतिविधियां लगातार बदल रहे है। इसी बीच 17 November का दिन दिल्ली की सियासत में बड़ा दिन रहा। एक ही दिन हुए दो घटनाक्रमों ने बवाल मचा दिया। एक तरफ जहां दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं  दूसरी तरफ बीजेपी नेता अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया। केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया। अनिल झा किराड़ी से बीजेपी के दो बार के विधायक रहे हैं। 


आनिल झा ने आप ज्वाइन करने के बाद पार्टी की स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि "हर पार्टी में अच्छे और बुरे दोनों लोग होते हैं। लेकिन कोई भी ऐसे ही फैसले नहीं लेता... मैं खुद को बीजेपी के 'बगुला' से बचाने की कोशिश कर रहा था। मुझे पता था कि वे क्या कर रहे हैं।" मैं 32 साल से इस पार्टी में हूं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता और कुछ भी बेतुका नहीं कहना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि यह लड़ने का समय है... हम न्याय के लिए लड़ेंगे। दिल्ली बीजेपी में कुछ नेता 'बिगड़ैल बेटों' की तरह हैं और भाजपा की केंद्रीय टीम एक 'बूढ़े पिता' की तरह है, वह इन बिगड़ैल बेटों की देखभाल करने में असमर्थ है, एक संगठित गिरोह चला रही है, कट्टर कार्यकर्ताओं की शिकायत कर रही है और तोड़फोड़ कर रही है... मैंने देखा कि AAP में भी राष्ट्रवादी भावना है। "


वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अनिल झा का AAP में स्वागत है। अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब DDA गरीबों के लिए घर बनाने में विफल रहा, तो अवैध कॉलोनियां बनाई गईं और उनमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। दोनों पार्टियों (कांग्रेस और भाजपा) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो पहली बार मैंने अवैध कॉलोनियों में सड़क, सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया। हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पानी की पाइपलाइन बिछा दी है..."

Advertisement
Advertisement