Advertisement

ठंडी हवाओं के साथ यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, हाथरस के लिए रवाना हुए राहुल गांधी

कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब यूपी के हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात करने के लिए राजधानी दिल्ली से रवाना हो चुके है। राहुल गांधी के इस क़दम के कई सियासी मायने भी लगाए जा रही है तो वही अब उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो चुकी है।
ठंडी हवाओं के साथ यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, हाथरस के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश में एक तरफ़ जहाँ मौसम में ठंडक लगातार बढ़ती जा रही है तो वही दूसरी तरफ़ राज्य का सियासी पारा फ़िलहाल कम होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब यूपी के हाथरस में रेप पीड़िता के परिवार से मुलाक़ात करने के लिए राजधानी दिल्ली से रवाना हो चुके है। राहुल गांधी के इस क़दम के कई सियासी मायने भी लगाए जा रही है तो वही अब उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो चुकी है। सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वो लोगों को भड़काना चाहते है। 


दरअसल, राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा की उसके बाद लोकसभा चुनाव में उसके अनुकूल नतीजे के बाद राहुल गांधी ज़मीनी स्तर पर लोगों से मुलाक़ात करना नहीं छोड़ना चाहते है। यही वजह है कि राहुल गांधी एक के बाद एक दौरा करते रहते है। जिसको लेकर ख़ूब राजनीति भी होती है। एक तरफ़ संसद सत्र के दौरान मोदी-अडानी मुद्दे को लगातार उठाना। उसी बीच ज़मीनी दौरा करना राहुल गांधी के इस क़दम को लेकर बीजेपी भी बारीकी से नज़र बनाए हुए है, यही वजह है कि राहुल गांधी कही भी जाने के लिए निकलते है तो बीजेपी उन्हें तुरंत घेरने की कोशिश करती है। हाल ही में संभल में हुई हिंसा के लिए जब राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने जाने के लिए निकले तो उन्हें राजधानी दिल्ली से सटे यूपी बोर्डर पर रोक लिया गया। अब हाथरस जाने के लिए निकले तो बीजेपी ने उन पर ज़ुबानी प्रहार किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी इस तरह के दौरे कर राज्य को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। बताते चले कि राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर क़ानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए भी सरकार के आदेश पर प्रशासन दौरा सख़्त इंतज़ाम किया गया है। हाथरस के बूलगढी गांव में अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ। इसके बाद ही राहुल गांधी ने हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का फैसला लिया है। 


गौरतलब है कि चार साल पहले 14 सितंबर 2020 को यूपी के हाथरस में एक युवती से उसी के गांव के कुछ लोगों ने रेप किया था, इसके बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।इस केस में  इस  एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस दौरे के ज़रिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर सरकार की खामियों को उजागर कर और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता जताने का प्रयास भी है।
Advertisement

Related articles

Advertisement