अमेरिका में चीन की तारीफ़ राहुल गांधी को पड़ी महंगी ,अब क्या मोदी करेंगे इलाज ?
राहुल गाँधी 3 दिन की विदेश यात्रा पर है ,3 दिन विदेश दौरे पर राहुल गांधी भारत की भारत के लोगों की पीएम मोदी की भर - भर के बुराई कर रहे है। भारत में रह रहे राहुल गांधी के मन में क्या भारत के लिए इतना ज़हर भरा है क्यों की उनकी बातों से तो यही लग रहा है , वो अमेरिका में चीन की तारीफ़ कर रहे है और भारत की बुराई कर रहे है कोई कोर कसर छोड़ रहे ,अमेरिका के डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों को इंटरेक्शन सेशन में सम्बोधित करने पहुंचे और विदेश की धरती विरोधी बात की ,उन्होंने कहा भारत में बेरोजगारी की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है और चीन में बिलकुल भी बेरोजगारी नहीं है ,उन्होंने कहा भारत मैन्युफैक्चरिंग पर ज़्यादा ध्यान नहीं देता जिसके वजह से भारत में लोग बेरोजगार है ।