Advertisement

बंगाल में राष्ट्रपति शासन ? राज्यपाल का आदेश, एक्शन में शाह !

बंगाल के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं, अब स्थिति ऐसी हो गई है कि आम जनता राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग कर रही है। उधर राज्यपाल ने भी कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शे जाने के आदेश जारी कर दिये हैं।
बंगाल में राष्ट्रपति शासन ? राज्यपाल का आदेश, एक्शन में शाह !
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दी और उसके बाद वक्फ कानून 2025 पूरे देश में लागू हो गया। सदन के अंदर विरोध करने वाले कुछ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बाहर आकर विरोध नहीं किया और इस फाइल को बंद करने की बात कही, जो नेता सुप्रीम कोर्ट जाकर वक्फ कानून को असंवैधानिक बताकर चुनौती देना चाहते थे उनका भी साथ नहीं दिया, लेकिन हां, मौलाना गैंग इस दौरान पूरी तरह से एक्टिव दिखा। सारे नहीं लेकिन कुछ मौलानाओं ने फिर वही साजिश रचने का काम किया, फिर वही आम मुसलमानों को भड़काने का बरगलाने का काम किया, फिर वही जुमे की नमाज के बाद उत्पात मचाने की कोशिश करने का काम किया।


ऐसा नहीं की यूपी, दिल्ली या किसी और राज्य में वक़्फ़ क़ानून का विरोध नहीं हुआ, बिलकुल हुआ लेकिन जो हालात बंगाल में देखे गये उसने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया, मतलब सरकार कोई बिल लेकर आएगी, या कोई क़ानून देश में लागू होगा तो कुछ कट्टरपंथी देश के एक हिस्से में इस तरह से बवाल काटेंगे जैसे ये हिंदुस्तान नहीं बल्कि बांग्लादेश या पाकिस्तान या अफ़ग़ानिस्तान है ?

कहीं पर भगवा झंडे का अपमान किया जा रहा है, कहीं पर शिव लिखी गाड़ी को तोड़ा फोड़ा जा रहा है, हिंदू लोगों को चिह्नित कर पीटा जा रहा है और राज्य की सीएम क्या कर रही हैं ?वो अपील कर रही हैं लोगों से कि शांति बनाये रखिये शांति बनाये रखिये…अरे ऐसे आपके कहने से शांति बनेगी क्या ? बंगाल के कुछ जिहादी BSF के जवानों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे हालात देखकर शायद किसी की भी रूह कांप जाये। ममता दीदी शायद जानती नहीं है या ना जानने की एक्टिंग कर रही हैं कि मुर्शिदाबाद से हिंदुओं का पलायन शुरू हो गया है।

जो बचे कुचे हिंदू हैं वो अब राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं। ये इतने डरे हुए हैं जिनका साफ़ साफ़ कहना है कि यहां पर अराजकता है, गुंडागर्दी चलती है।

बंगाल का ये शख़्स काफ़ी है बताने के लिए समझाने के लिए कि बंगाल के हालात इस वक़्त कैसे हैं ? शायद इसीलिए अब राज्य के राज्यपाल का बयान भी सामने आया है। मुर्शिदाबाद की हिंसा देखने के बाद बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा है कि क़ानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख़्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम से उन्होंने बात की, हालातों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और गृहमंत्रालय भी सतर्क है और निगरानी रखे हुए है।

कितनी अजीब बात है ना राज्य जल रहा है, हिंदुओं को मारा जा रहा, हिंसा हो रही है, BSF के जवानों तक पर हमला हो रहा है और दीदी एक्शन के नाम पर सिर्फ़ अपील कर रही हैं। सबसे बड़ी बात इन हालातों पर वो नेता जो वक़्फ़ की रट लगाये हुए थे वो भी चुप हैं, आज भी वक़्फ़ पर बोलने के लिए कह तो दो पेज का निबंध लिख देंगे घंटों बहस कर लेंगे लेकिन इस पर बोलना नहीं हो पा रहा, खैर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बंगाल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया, सुनिये योगी ने क्या कहा, योगी के बयान के साथ आपको छोड़े जा रहे हैं.
Advertisement

Related articles

Advertisement