प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया Z Morh टनल का उद्घाटन, कहा-'कश्मीर देश का मुकुट'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू कश्मीर की जनता को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने श्रीनगर से लेह को जोड़ने वाली सोनमर्ग इलाक़े जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान सोनमर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू कश्मीर की जनता को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने श्रीनगर से लेह को जोड़ने वाली सोनमर्ग इलाक़े जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस दौरान सोनमर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। कश्मीर देश का मुकुट है, इसलिए मैं चाहता हूं कि ये ताज और सुंदर और समृद्ध हो। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था।
Delighted to be amongst the wonderful people of Sonamarg. With the opening of the tunnel here, connectivity will significantly improve and tourism will see a major boost in Jammu and Kashmir. https://t.co/NQnu19ywpi
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
हम वादा निभाते है
पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है। सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख देगा। जल्द ही जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी का काम पूरा हो जाएगा। आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है, तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं। मैं आज की विकास परियोजनाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी बोले, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि दूरियां अब मिट गई हैं, हमें मिलकर सपने देखना चाहिए, संकल्प लेना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए। कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है। आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है। अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं। रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है।"
सबका साथ, सबका विकास की भावना से सरकार कर रही काम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। हर नागरिक 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह तभी हो सकता है जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार पीछे न छूटे। प्रगति और विकास के लिए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ दिन-रात काम कर रही है। मैं हमेशा एक मंत्र का पालन करता हूं कि जो भी हम काम शुरू करेंगे, उसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। अब अनिश्चितता के दिन गए कि चीजें कब होंगी और कौन जानता है कि कब होगा? इस सुरंग से सर्दियों के मौसम में भी सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बरकरार रहेगी। इससे सोनमर्ग और पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।
चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग की दुनिया कायल
हमारा जम्मू-कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का हब बनता जा रहा है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाई जा रही है। यहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलरोड ब्रिज बनाया जा रहा है। यहां दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइनें बनाई जा रही हैं। चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग की दुनिया कायल है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर में भी 10 साल में एक से बढ़कर एक शिक्षण संस्थान बने हैं। इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के हमारे नौजवानों को हुआ है। विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू और अवंतीपोरा में एम्स का काम तेजी से चल रहा है। इसका मतलब है कि इलाज के लिए देश के दूसरे हिस्सों में जाने की जरूरत कम हो जाएगी। वहीं आईआईटी, आईआईएम केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का विस्तार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर की शिल्प कौशल और कलात्मकता को हमारे विश्वकर्मा भाई बढ़ावा दे रहे हैं, जिन्हें पीएम विश्वकर्मा और जम्मू-कश्मीर सरकार की अन्य योजनाओं से सहायता मिल रही है। हम यहां नए उद्योग लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और विभिन्न उद्योगों के लोग लगभग 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। इससे युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल प्रसन्न हो जाता है। दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी। आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है।